छत्तीसगढ़

पशु सखियों को मिला 7 दिवसीय प्रशिक्षण

अम्बिकापुर, जनवरी 2023/ कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के निर्देश और जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीपके मार्गदर्शन में सीएसएमए अंतर्गत आजीविका मिशन द्वारा चयनित पशु सखियां को पशुधन विकास विभाग द्वारा 7 दिवसीय अवासीय प्रशिक्षण क़ृषि विज्ञान केंद्र अंबिकापुर में दिया गया।
पशु सखियों को प्रशिक्षण के अंतर्गत सभी पशुओं जैसे गाय, भैंस, बछड़ा तथा गाभिन गायों सहित बकरी, शूकर के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनेट डॉ सीके मिश्रा द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पशु सखियों को पशुपालन अंतर्गत रोग नियंत्रण तथा रोकथाम, प्रबंधन, पोषण, प्राणीजन्य रोग, टीकाकरण, डिवार्मिग, बधियाकरण, पशु प्रजनन चक्र, गर्भावस्था निदान, तरल नाइट्रोजन की हैंडलिंग, कृत्रिम गर्भाधान तथा पशु चिकित्सा क्लीनिकल प्रैक्टिकल संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई।
जिले में नवाचार के रूप में बकरियों में कृत्रिम गर्भधान कार्य किया जा रहा है। पशु सखियों को बकरियों में कृत्रिम गर्भाधान के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। पशु सखियों को बैंक लिंकेज और बैंक से ऋण के विषय में जानकारी डीपीएम राहुल मिश्रा द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षण में उप संचालक डॉ बीपी सतनामी के द्वारा भी मार्गदर्शन दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *