छत्तीसगढ़

नवा रायपुर प्रीमियर लीग 2023, एनपीएल लीग 23 के चैंपियन बने नगरीय निकाय संचालनालय

नवा रायपुर प्रीमियर लीग 2023

एनपीएल लीग 23 के चैंपियन बने नगरीय निकाय संचालनालय

आखरी बॉल तक हुआ रोमांचक मुकाबला, इमरान मैन ऑफ द मैच

खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने समापन समारोह में भाग लेकर खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

नवा रायपुर :: 20 जनवरी/विभागाध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ एवं शासकीय कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वाधान में नवा रायपुर प्रीमियर लीग का समापन नवा रायपुर ग्राम राखी के खेल मैदान में संपन्न हुआ। इस आयोजन में नवा रायपुर स्थित विभिन्न विभागाध्यक्ष कार्यालयों एवम् मंत्रालय से 33 टीमें शामिल हुए।

नवा रायपुर प्रीमियर लीग के संयोजक श्री कमल वर्मा  एवं सहसंयोजक श्री रामसागर कोसले ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को खेल गतिविधियों के माध्यम से उनके मानसिक और शारीरिक क्षमताओं में वृद्धि करना है।

मंत्री श्री अमरजीत भगत  ने  फाइनल मैच के समापन अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों एवम् अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहां कि मंत्रालय एवम् विभागाध्यक्ष कार्यालयों  के बीच खेले जाना वाला  यह  क्रिकेट टूर्नामेंट काफी प्रशंसनीय है। इस आयोजन से जहां शासकीय सेवकों को एक दूसरे से परिचय होने का अवसर मिलता है।साथ ही उनकी प्रतिभा को प्रदर्शन करने का मौका भी मिलता है। आयोजन समिति को लगातार पांच  साल निर्विवाद आयोजन करने के लिए बधाई  देते हुए इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कर्मचारियों के योगदान की सराहना की।

प्रथम सेमी फ़ाइनल मैच नगरीय प्रशासन विभाग एवं संचालनालय कोष लेखा पेंशन मंत्रालय के मध्य खेला गया। नगरीय प्रशासन विभाग ने टॉस जीतकर  पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट खोकर  81 रन बनाए। जिसके जवाब में कोष लेखा पेंशन विभाग द्वारा बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट में 60 रन ही बना पायी।इस तरह नगरीय प्रशासन ने 21 रनों से सेमी फ़ा�

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *