ये कहानी है जनपद पंचायत बोड़ला के ग्राम पंचायत सिल्हाटी में निवास वाले जुगल किशोर की। सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना 2011 में जुगल किशोर का नाम पात्रता की सूची मे एक कमरे कच्ची छत एवं कच्ची दीवाल वाले आवास में शामिल था। आर्थिक स्थिति को देखकर ग्राम सभा ने इनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण हेतु सर्वसहमति से प्रस्ताव पारित कर लाभांवित करने का फैसला किया। वर्ष 2019-20 में जुगल किशोर के आवास की स्वीकृति प्रदान कर दी गई एवं प्रथम किश्त की राशि के 25 हजार रुपए दी गई। प्लींथ स्तर के पश्चात द्वितीय किश्त की राशि 45 हजार रूपए छत स्तर के पश्चात तृतीय किश्त की राशि 45 हजार रूपए एवं जब आवास पूर्ण हो गया तब अंतिम क़िस्त के 15 हजार रूपये इनके खाते में दिया गया। शासन के सहयोग से जुगल किशोर का अपना आवास बनाने में बहुत मदद मिली। जुगल किशोर रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत जॉब कार्ड में पहले से पंजीबद्ध होकर काम करते थे। मकान मिलने से इनके सबसे बड़ी समस्या का समाधान हुआ। अपने ही घर को बनाने में मिलने वाली मजूरी पर बात करते हुए जुगल किशोर कहते हैं मेरे लिए तो जैसे आम के आम और गुठलियों के दाम का कहावत पूरा हुआ। क्योंकि सरकार से घर बनाने के लिए पैसे मिल गए और घर का काम करने से 95 दिनों का रोजगार मिला। आवास के साथ-साथ जुगल किशोर को विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री उज्जवला योजना मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना शौचालय मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत राशन जैसे अन्य सभी सुविधाएं मिलने लगी जिससे मेरे परिवार का जीवन पहले से बहुत बेहतर हो गया है।
