छत्तीसगढ़

20 जनवरी को होगी जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक

बीजापुर 13 जनवरी 2023- जिला पंचायत बीजापुर की सामान्य सभा की बैठक 20 जनवरी 2023 को प्रातः 11 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में आहूत की गयी है। बैठक में वन, स्वास्थ्य, आदिवासी विकास, स्कूूल शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास, कृषि, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ईत्यादि विभागों के कार्यों की समीक्षा की जावेगी। उक्त बैठक में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को अद्यतन जानकारी सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं जिला पंचायत सदस्यों एवं मानद सदस्य सर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष को इस बैठक में उपस्थित होने को आग्रह किया गया है।

पेंशन शिविर एवं प्रशिक्षण का आयोजन जिला कार्यालय बीजापुर में संपन्न
बीजापुर 13 जनवरी 2023- संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन श्री धीरज नशीने द्वारा कार्यालय जिला कोषालय बीजापुर में पेंशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 29 प्रकरण में से जिसमें 12 प्रकरण संयुक्त संचालक जगदलपुर प्रेषित करने के निर्देश दिए एवं 8 प्रकरण विभागीय जांच एवं न्यायालीन एवं प्रकरण मे होने की जानकारी दी गई एवं अन्य प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु उक्त डीडीओ को मार्गदर्शन प्रदाय किया गया। प्रशिक्षण एवं शिविर के माध्यम से अधिकारी एवं कर्मचारियों को कब से  पेंशन प्रकरण तैयार करना है। कौन से दस्तावेज पेंशन से लेना है आदि महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई एवं साथ ही पेंशनर का निराकरण समय-सीमा में करने एवं अनावश्यक विलंब के कारणों की जानकारी प्रदान की गई। नामांकन सम्बंधित नियमों पर विस्तार से DDO  को अवगत कराया गया। पेंशन शिविर एवं प्रशिक्षण में उपसंचालक श्रीमती भारती कोर्राम कश्यप जिला कोषालय अधिकारी श्री मनोज नारंग सहायक कोषालय अधिकारी नरेंद्र सिंह नाग एवं सहायक कोषालय अधिकारी अधिकारी अर्चना भगत सहायक अंतरिक लेखा अधिकारी श्री सुरेंन्द्र मार्काे सहित 100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

शंकर पुनेम को घास-फूस के झोपड़ी से मिला छुटकारा अब पक्के मकान में हो रहा है गुजारा
बीजापुर 13 जनवरी 2023- हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका स्वयं का एक अच्छा घर हो लेकिन हर किसी का सपना पूरा नहीं हो पाता क्योकि कई ऐसे परिवार भी हैं जो दो वक्त की रोटी और घर-परिवार के पालन-पोषण और बच्चों की परवरिश में ही पैसा नहीं बच पाता फिर घर बनाने का सपना, सपना ही रह जाता है ऐसे कई परिवारों का सपना साकार हो रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना से बीजापुर जिले के सूदूर क्षेत्र विकासखण्ड उसूर के ग्राम पंचायत मुरकीनार में एक गरीब परिवार शंकर पुनेम का सपना भी साकार हुआ। शंकर पुनेम पहले घास-फूस के झोपड़ी में गुजारा करते थे। उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वह भी एक पक्का मकान बना पाएगा। उनके बच्चे भी नए पक्का आवास पाकर बहुत खुश हैं।
शंकर पुनेम की वित्तीय वर्ष 2018-19 में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरकीनार को लक्ष्य प्राप्त होने पर शंकर पुनेम का नाम आवास निर्माण हेतु स्वीकृत हुआ। आज शंकर पुनेम का पक्का आवास बनकर तैयार हो गया शंकर पुनेम आज अपना पक्का मकान पाकर अत्यंत हर्षित है, साथ ही उनको राशन, बिजली, शौचालय एवं अन्य शासकीय एवं अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ भी प्रदाय किया जा रहा है, जिससे शंकर पुनेम का आत्मविश्वास बढ़ा है और स्वयं को गौरवान्वित महसूस करता है। उनका जीवन बहुत ही सरल एवं सहज हो गया है। अब वे अपने आवास में निवास कर खुशी-खुशी अपना जीवन निर्वाह कर रहे हैं। उन्होंनें केन्द्र एवं राज्य शासन के इस महती योजना के बार में बताते हुए कहा कि हम जैसे गरीब परिवारों के लोगों के लिए यह योजना काफी सहारा बन कर आई है, जिसके कारण हमें पक्का मकान मिला है। शंकर पुनेम ने जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पक्का आवास दिये जाने पर आभार व्यक्त किया है।

गांव की खुशहाली की वजह बना प्रधानमंत्री आवासजिले में 24 सौ अधिक आवास पूर्ण
संवेदनशील क्षेत्र ग्राम पंचायत रेड्डी मे 100 से अधिक आवास पूर्ण

बीजापुर 13 जनवरी 2023- जब हम किसी गाँव की कल्पना करते हैं तो हमारी आंखों के सामने झोपड़ी और घास-फूंस से बने कच्चे मकान की तस्वीर उभरने लगती हैं। विगत 4 सालों में बीजापुर जिले में यह तस्वीर बदलते हुए दिख रही है, ऐसा हम इसलिए भी कह रहे हैं चूंकि प्रधानमंत्री आवास योजना से 3 हजार से अधिक आवास स्वीकृत किया गया है जिनमें से 24 सौ पक्का मकान बनकर तैयार हैं। हमसे कोई कहे शासन की किसी योजना ने पूरे गांव की तस्वीर बदल दी है, तो एका-एक इस बात पे यकीन करना मुश्किल होगा, यह कहानी है विकासखंड बीजापुर की ग्राम पंचायत रेड्डी की। जहाँ विगत चार वर्षों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 101 हितग्राहियों ने अपना पक्का मकान बनाकर अपने सपने पूरे किये हैं। हितग्राहियों के मकान बनने से जहां एक ओर सुव्यवस्थित व सुंदर गांव की कल्पना साकार हो रही है। वहीं महात्मा गांधी नरेगा योजना से इन परिवारों को अपना घर बनाने के लिए 95 दिवस का रोजगार भी मिला।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू ने बताया कि जिले में तमाम विपरीत परिस्थितियों के बाद भी ग्राम पंचायत रेड्डी ने 101 आवास पूर्ण कर लिया है। यह आंकड़ा इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि इनके आश्रित ग्राम कोटेर जो कि नदी के उस पार है । इस गांव में बरसात के सीजन में कार्य करने हेतु आवश्यक निर्माण सामग्री पूर्व ही ले जाना पड़ता है या फिर नदी सूखने के बाद इस ग्राम में कुल 50 आवास बनाये गए हैं, ग्रामीणों की अपने आवास पूर्ण करने की इच्छाशक्ति के अलावा इस ग्राम पंचायत के प्रशासनिक अमले की कड़ी मेहनत के चलते ही ग्राम पंचायत रेड्डी अब खुशहाल व संवरने लगा है।  वित्तीय वर्ष 2022-23 मे प्रतीक्षा सूची में शेष बचे 70 प्रधानमंत्री आवास पंजीयन और जियोटैग प्रक्रिया चल रही है।

मनरेगा से पंचायतों की कच्ची सड़कों का हो रहा कायाकल्प जिले में लगभग 5 करोड़ रूपये  की लागत से 54 मिट्टी मुरूम सड़क की स्वीकृति सड़क निर्माण में लगभग 2 लाख 30 हजार मानव दिवस होंगे सृजित
बीजापुर 13 जनवरी 2023- जिले में ग्राम पंचायतों के भीतर कच्ची सड़के और ग्रामों को आपस में जोड़ने वाली मिट्टी की सड़कों के दूरुस्त करने की मांग ग्रामीणों द्वारा आती रहती हैं। सड़कों के खराब होने के चलते ग्रामीणों को आवागमन की समस्या हमेशा बनी रहती है। इन सड़कों के खराब होने के चलते रोजमर्रा के क्रियाकलाप, दैनिक उपयोगी सामग्री, कृषि उपकरण और खाद-बीज बाहर से लाने अथवा ले जाने में किसानों ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है साथ ही पशुधन को भी नुकसान होने का खतरा बराबर बना रहता है। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिहाज से जरूरतमंद, बुजुर्ग एवं आपातकालीन मरीजों को अस्पताल तक लाने-लेजाने एम्बुलेस सुविधा की घर पहुंच सेवा के लिए सड़कों की आवश्कता महमूस की जाती रही हैं। इन्हीं सभी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की पहल से मनरेगा अंतर्गत जिले में कुल 54 द्वितीय श्रेणी सड़क निर्माण  स्वीकृत किए गए हैं।
द्वितीय श्रेणी सड़क निर्माण कार्य में महात्मा गांधी नरेगा योजना से कुल 4 करोड़ 69 हजार रूपये स्वीकृत किये गए हैं। सामग्री की राशि जिला खनिज न्यास निधि से स्वीकृत किये गए हैं। इस कार्य में जिले में लगभग 2 लाख 30 हजार मानव दिवस सृजित होंगे। वर्तमान मनरेगा मजदूरी दर 204 रूपये प्राप्त कर ग्रामीण जाबकार्डधारी श्रमिक गांव में ही रोजगार पा सकते हैं।

पोषणबाडी से सुपोषित हुआ नौनिहाल आंगनबाड़ी केन्द्र रानीबोदली मे सुपोषण बाड़ी से मिल रही है हरी सब्जियाँ
 बीजापुर 13 जनवरी 2023- जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री लुपेन्द्र महिनाग के मार्गदर्शन मे  एकीकृत बाल विकास परियोजना कुटरू, सेक्टर कुटरू के आंगनबाडी केन्द्र रानीबोदली जो कि रानीबोदली पंचायत में है। रानीबोदली आंगनबाड़ी केन्द्र का पोषण बाडी जनवरी 2022 में पंचायत की ओर से सरपंच श्री विच्चम गोटा द्वारा फेंसिंगतार की बाडी तैयार कराया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के द्वारा जमीन का हल्का खोदाई कर लाल भाजी एवं पालक भाजी के बीज का रोपण किया गया। लगभग 4 से 5 माह की कड़ी मेहनत के बाद पोषण बाडी में लाल भाजी एवं पालक भाजी की हरी सब्जियॉ पोषण बाड़ी में लहराती हुई दिखी। इस हरी सब्जियों को गरम भोजन के साथ बनाकर परोसा जाता है। जिससे केन्द्र के बच्चें को कुपोषण में शतप्रतिशत सुधार हुआ है। अभी वर्तमान में केन्द्र में 0 से 6 वर्ष के कुल 40 बच्चे दर्ज है। और सभी बच्चे वर्तमान में सुपोषित है केन्द्र में अभी मध्यम एवं गंभीर कुपोषित बच्चे की संख्या शुन्य है। पोषण बाड़ी का क्षेत्र बड़ा है और यहॉ सब्जी भाजी काफी मात्रा में उत्पादित होने के कारण कार्यकर्ता श्रीमती अनिता गोटा और सहायिका पुष्पा अंगनपल्ली के पति के द्वारा लगभग तीन सौ रूपये का सब्जी व्रिकय भी किया गया। इस कार्य से कार्यकर्ताए सहायिका और वार्ड पंच श्रीमती तुरजाबाई तोडसम, वार्ड पंच श्री अरविंद गोटा जो कि पोषणबाडी निर्माण में अपना सहयोग दिया है। पोषणबाडी के देखरेख एवं निर्माण के लिए सहायिका और कार्यकर्ता के अथक प्रयास ही सफल हुआ है। सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती प्रियंका भारद्वाज द्वारा कार्यकर्ता को समाझाईस दी गई है कि पोषणबाडी से उत्पादित सब्जी भाजी का प्रतिदिन गरम भोजन के साथ हरी साग भाजी की सब्जी आहार के रूप में देना शुरू करे, ताकि केन्द्र में दर्ज सभी बच्चे लाभांवित हो जायेए और कुपोषण से निजात पाकर सुपोषित हो सके।

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया भोपाल पट्टनम ब्लाक के स्कूलों का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश बीजापुर 13 जनवरी 2023- जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर श्री बीआर बघेल द्वारा भोपालपटनम ब्लॉक में स्वामी आत्मानन्द स्कूल भोपालपटनम, प्राथमिक शाला रामपुरम, माध्यमिक शाला रामपुरम, पोटा केबिन स्कूल तारलागुड़ा, चंदुर का आकस्मिक निरीक्षण कर बच्चो की शैक्षणिक गुणवत्ता का आकलन किया और परीक्षा की तैयारी के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की । निरीक्षण मे शिक्षक व्यवस्था, मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेकर स्कूल व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *