छत्तीसगढ़

धान उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव तेजी से कराएं – कलेक्टर

एसडीएम व नोडल अधिकारियों को धान उपार्जन केन्द्रों का निगरानी रखने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने किया धान उपार्जन केन्द्र चकरभाठा व टेमरी का निरीक्षण

मुंगेली, जनवरी 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव आज मुंगेली विकासखण्ड के धान उपार्जन केन्द्र चकरभाठा और टेमरी पहुंचे। उन्होंने उपार्जन केन्द्रों की बफर लिमिट, अब तक की कुल धान खरीदी व उठाव, बारदाना की उपलब्धता, लक्ष्य के अनुरूप धान खरीदी की मात्रा, धान उठाव हेतु मिलर्स को जारी डीओ, सीसीटीवी के सुचारू संचालन व निगरानी आदि की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने धान उपार्जन केन्द्रों से धान के उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मिलरों से सम्पर्क स्थापित कर धान का उठाव तेजी से कराएं। उन्होंने ऐसे किसान जिनके द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में धान विक्रय का कार्य पूर्ण कर लिया हो एवं और धान का विक्रय नहीं करना चाहता हो, उनके द्वारा स्वेच्छा से शेष धान के रकबा का समर्पण कराया जाए।
कलेक्टर ने एसडीएम और नोडल अधिकारियों को धान उपार्जन केन्द्रों का नियमित मानिटरिंग व भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर 31 जनवरी तक धान खरीदी होना है। धान उपार्जन केन्द्रों में कोचियों व बिचौलियों द्वारा अवैध रूप से धान बेचने की आशंका को ध्यान में रखते हुए विशेष निगरानी रखें। उन्होंने धान विक्रय करने पहुंचे किसानों से भी चर्चा की और उपार्जन केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं व विक्रय कर चुके धान की राशि भुगतान के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने किसानों को राशि आहरण के लिए एटीएम कार्ड का उपयोग करने की भी समझाईश दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री हितेश श्रीवास, खाद्य अधिकारी श्री देवेन्द्र बग्गा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *