छत्तीसगढ़

अन्तर्क्षेत्रीय विद्युत कबड्डी प्रतियोगिता

कोरबा पश्चिम, रायपुर क्षेत्र, बिलासपुर क्षेत्र एवं कोरबा पूर्व की टीमें पहुंची सेमीफाइनल में
राजनांदगांव , 12 जनवरी 2023 – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव क्षेत्र के मेजबानी में शहर के पार्रीनाला स्थित 132 के0व्ही0 सबस्टेेशन के खेल मैदान में आयोजित अन्तर्क्षेत्रीय विद्युत कबड्डी प्रतियोगिता में अपने शानदार खेल के बदौलत कोरबा पश्चिम, रायपुर क्षेत्र, बिलासपुर क्षेत्र एवं कोरबा पूर्व की टीमों ने सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। इस कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन छः लीग मैंचों का आयोजन हुआ, जिसमें सभी टीमों के खिलाड़ियों में अपने खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए इस आयोजन की सार्थकता को बेहतर साबित किया है।
पूल (ए) से पहला मैच दुर्ग क्षेत्र और रायपुर क्षेत्र के बीच हुआ, जिसमें रायपुर क्षेत्र ने दुर्ग क्षेत्र की टीम को 51-18 से पराजित किया और गत वर्ष की विजेता टीम कोरबा पश्चिम ने मेजबान राजनांदगांव क्षेत्र की टीम को एकतरफा अदांज में 37-7 से करारी षिकस्त दी। कोरबा पश्चिम ने बेहतर टीम समन्वय एवं अच्छे रेडर और कैचर के चलते पूल (ए) के अपने तीनों मैच को जीतकर सेमीफाइनल के लिए सबसे टॉप की टीम साबित हुई ठीक इसी प्रकार रायपुर क्षेत्र की टीम ने 03 मैचों में से 02 मैचों में विजय होकर पूल (ए) से दूसरे सेमीफाइनलिस्ट के तौर पर प्रवेश की। पूल (बी) से गत वर्ष की उपविजेता बिलासपुर क्षेत्र की टीम ने कोरबा पूर्व की टीम को 25-12 से एवं मडवा प्रोजेक्ट की टीम 28-14 से हराकर अपने लीग के तीनों मैचों को जीत कर इस पूल में प्रथम सेमीफाइनलिस्ट रही। दूसरी सेमीफाइनलिस्ट के रूप में कोरबा पूर्व की टीम ने तीन मैचों मेें सें दो मैच जीतकर पूल (बी) में दूसरा स्थान अर्जित किया। मेजबान टीम राजनांदगांव क्षेत्र ने अपने तीनों मैचों में दो मैच गवांकर इस प्रतियोगिता से बाहर हो गई। 13 जनवरी को प्रातः 11 बजे पहला सेमीफाइनल कोरबा पश्चिम एवं कोरबा पूर्व के मध्य तथा दूसरा सेमीफाइनल दोपहर 12 बजे बिलासपुर क्षेत्र एवं रायपुर क्षेत्र के बीच खेला जाएगा। दोनों सेमीफाइनल के विजेताओं के बीच फाइनल मैच एवं इस अन्तर्क्षेत्रीय विद्युत कबड्डी प्रतियोगिता का समापन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *