अम्बिकापुर 11 जनवरी 2023/ संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें डॉ. पी. एस. सिसोदिया की अध्यक्षता में वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत संभाग स्तरीय प्रशिक्षण एवं समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सरगुजा संभाग के समस्त जिला मलेरिया अधिकारी, चिकित्सा विशेषज्ञ एवं चिकित्सा अधिकारियों को वेक्टर जनित रोग मलेरिया, डेंगू, एवं फाईलेरिया के रोकथाम एवं बचाव संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई।
श्री सिसोदिया ने बताया कि मलेरिया प्रकरणों में विगत वर्षों की तुलना में संभाग के जिले सरगुजा में 60, सूरजपुर में 78, बलरामपुर में 67, कोरिया में 60 एवं जशपुर में 35 प्रतिशत की कमी आई है।उन्होंने सभी जिले के जिला मलेरिया अधिकारियों को फाईलेरिया के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु फाईलेरिया (हाथीपांव) के मरीजों को रोग प्रबंधन प्रशिक्षण किट देकर प्रशिक्षित करने एवं हाइड्रोसील के मरीजों का ऑपरेशन करने के निर्देश दिए जिससे संभाग में हाइड्रोसील मुक्त हो सके। संभागीय संयुक्त संचालक एवं संगवारी टीम द्वारा डेंगू, मलेरिया के प्रकरणों पर एसओपी के अनुसार उपचार एवं प्रबंधन की जानकारी दी गई।डेंगू नियंत्रण के संबंध में अन्तर्विभागीय समन्वय समिति बैठक आयोजित करने हेतु एवं सोर्स रिडक्शन एक्टिविटी एवं सप्ताह में एक बार नगरीय निकाय, ग्राम पंचायत, कार्यालयों आदि जगहों पर ड्राई-डे (सोर्स रिडक्शन एक्टिविटी) मनाने हेतु निर्देश दिए।