छत्तीसगढ़

शासकीय सेवक, अपने दायित्वों को भली-भांति समझें, अपने दायित्व को कर्तव्य समझकर निर्वहन करें – कलेक्टर

  • जन सरोकार से जुड़ी समस्याओं का निराकरण निर्धारित समयावधि में करें
  • कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, लंबित पत्रों की समीक्षा, आवेदनों का करें सकारात्मक निराकरण
  • शासन की विभिन्न योजनाओं सेवाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा
  • प्रत्येक ग्राम पंचायत में संचालित होगा ग्रामीण लोकसेवा केंद्र
  • कलेक्टर की पहल पर आंगनबाड़ी केंद्र के लिए दान में मिली एलसीडी टीवी, कलेक्टर ने की प्रशंसा
    राजनांदगांव 10 जनवरी 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विभिन्न विभागों में लंबित पत्रों, शासन की सेवाओं, योजनाओं और कार्यक्रमों के साथ-साथ जनसामान्य से जुड़े लंबित पत्रों और जनहित से जुड़े प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि सभी शासकीय सेवक हैं और अपने दायित्वों को भलीभांति समझते हुए अपने दायित्व को कर्तव्य समझकर सुचिता से निर्वहन करें। कलेक्टर ने कहा कि जन सरोकार से जुड़े समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निर्धारित समयावधी में निराकृत करें। बैठक में कलेक्टर ने मुख्य विकास कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने जिले में निर्माणाधीन कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर ने संबंधित निर्माण एजेंसियों से कहा कि सभी तरह के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूर्ण कराएं। बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का जिले में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान किए गए घोषणा और निर्देशों की विभाग वार समीक्षा की। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार किए गए घोषणा और निर्देशों को तत्काल निराकृत करते हुए जनसामान्य को उनकी आवश्यकता और मांगों को पूरा करते हुए समस्याओं से निजात दिलाएं।
    कलेक्टर ने विभिन्न समाज प्रमुखों द्वारा सामाजिक भवन के लिए की गई जमीन की मांग की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि समाज प्रमुखों की मांग को प्राथमिकता देते हुए संबंधित एसडीएम विहित प्रक्रिया के तहत जमीन आवंटन की कार्रवाई करें। इसी प्रकार आमजनों और नागरिकों की मांग और शिकायत का निराकरण भी शीघ्र करने कहा है। बैठक में गोधन न्याय योजना की समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि जिले के सभी ग्राम पंचायतों में गोबर खरीदी का कार्य शुरू हो गया है। योजना का क्रियान्वयन सभी ग्राम पंचायतों में होने से किसानों को गोबर विक्रय कर आमदानी अर्जित करने का मजबूत जरिया मुहैया हुआ है। कलेक्टर ने कहा कि गोधन योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में चारागाह के लिए जमीन चिन्हाकन कर आरक्षित करें। किसी भी दशा में कोई भी ग्राम पंचायत चरागाह के लिए वंचित न हो, इस पर विशेष ध्यान रखें। जमीन चिन्हाकन हो जाने पर जाने पर घास लगाने कहा गया है । कलेक्टर ने इसकी सतत मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और तहसीलदारों को दी है।
    बैठक में कलेक्टर ने कहा कि स्थानीय स्तर पर जनसमस्याओं का निराकरण हो सकें। मुख्यालय में निवास करने के साथ ही जनसमस्याओं का निराकरण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। प्रत्येक सोमवार को विकेंद्रीकृत जन चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर जनसामान्य की समस्याओं को सुनने और निराकृत करने कहा है। कलेक्टर ने स्थानीय स्तर पर जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी ग्राम पंचायतों में अनिवार्य रूप से ग्रामीण लोक सेवा केंद्र की स्थापना करने कहा है। शीघ्र ही जिले के सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामीण लोक सेवा केंद्र की स्थापना की कार्यवाही की जाएगी। इससे ग्राम पंचायत स्तर पर आमजनों और ग्रामीणों को कई प्रकार की सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
    कलेक्टर के प्रयासों और जनभागीदारी से जिले के सभी माध्यमिक शाला और हाई स्कूल में एलसीडी टीवी प्रदाय किया गया है। इसके लिए कलेक्टर ने दान देने वाले सभी नागरिकों की प्रशंसा करते हुए आभार जताया है। कलेक्टर के प्रयास से आंगनबाड़ी केंद्र के लिए मिली एलसीडी टीवी पर खुशी जाहिर किया है। कलेक्टर ने जन सहयोग और जनभागीदारी से स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एलसीडी टीवी की व्यवस्था करने की अपील की है। इससे प्रेरित होकर शासकीय डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती लक्ष्मी बनर्जी ने आरके नगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के लिए एलसीडी टीवी दान की है। उन्होंने आज कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एलसीडी टीवी भेंट की। कलेक्टर ने प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिया गया सहयोग और सामाजिक कार्य अन्य लोगों को भी प्रेरित करेगा। श्रीमती लक्ष्मी बनर्जी ने बताया कि उन्हें आज बड़ी खुशी हो रही है कि वह सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में अपना योगदान दे रही हैं। उन्होंने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र में पढऩे जाते हैं। आंगनवाड़ी केंद्र में एलसीडी टीवी की सुविधा नहीं होने से कई प्रकार की सुविधाओं से वंचित हो जाते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए उन्हें आंगनबाड़ी केंद्र के लिए एलसीडी टीवी देने की प्रेरणा मिली है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *