छत्तीसगढ़

*जिले में 10 वर्ष पूर्व बने आधार कार्ड अद्यतन करने 9 जनवरी से 6 फरवरी तक लगेगा आधार शिविर*

*शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग तिथियों में 85 स्थानों पर लगेगा शिविर*
 गौरेला पेंड्रा मरवाही, 7 जनवरी 2023/ जिले में 10 वर्ष पूर्व बने आधार कार्ड की जानकारी अद्यतन करने के लिए 9 जनवरी से 6 फरवरी तक शहरी और ग्रामीण दोनो क्षेत्रों में अलग-अलग तिथियों में 85 स्थानों पर आधार शिविर लगेगा। जिले में 10 वर्ष पूर्व बनाए गए आधार कार्ड जिनके द्वारा अद्यतन नहीं किया गया है उनके लिए रिवेलिडेशन हेतु “अपडेट आधार” नामक नई सुविधा यूआईडीएआई आधार सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराई गई है, इसके माध्यम से केंद्र एवम राज्य सरकार के योजनाओं में आधार आधारित प्रमाणीकरण में सहायता होगी।      कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय हैदराबाद के माध्यम से आयोजित हो रहे शिविरो की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए मुनादी कराने एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायत गौरेला एवं पेंड्रा तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरेला, पेंड्रा एवं मरवाही को परिपत्र जारी किया है।       आधार अपडेशन हेतु तिथिवार शिविर स्थल इस प्रकार है- 9 जनवरी को प्राथमिक शाला पतेराटोला गौरेला एवं प्राथमिक शाला बजरंग चौक पेंड्रा, ग्राम पंचायत केंवची, गिरवर, लालपुर, पकरिया, सोनबचरवार, सेखवा, सिलपहरी, मडई, लाटा एवं लरकेनी में शिविर लगेगा। 12 जनवरी को ग्राम पंचायत सधवानी, धनगांव, बस्ती, कोटमीखुर्द, लटकोनी कला, रूमगा, नवागांव, परासी, पनकोटा एवं कोदवाही में और16 जनवरी को सामुदायिक भवन डुमरिया गौरेला एवं सामुदायिक भवन आजाद चौक पेंड्रा मैं शिविर लगेगा। 17 जनवरी को ग्राम पंचायत नेवसा, ठाडपथरा, आमाडोब, बडावनडांड, कुडकई, पतगंवा, सरखोर, पथर्रा, बंसीताल, धनौरा एवम बगडी में20 जनवरी को ग्राम पंचायत पडवानिया, अंजनी, अधियारखोर, बनझोरका, अडभार, गोढा, टंगियामार, आमाडांड, मटियाडाड, चिचगोहना एवम धनपुर में, 23 जनवरी को सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 11 एवं 12 गौरेला तथा सांस्कृतिक भवन डाइट कॉलोनी पेंड्रा में 27 जनवरी को पडवानिया, अंजनी, अधियारखोर, बनझोरका, तिलोरा, अमारु, मुरमूर, मझगवां, नगवाही, चचेर्डी एवम धोभहर में और 30 जनवरी को मंगल भवन वार्ड क्रमांक 15 गौरेला एवं सांस्कृतिक भवन पुरानी बस्ती पेंड्रा में शिविर लगेगा।        इसी तरह 1 फरवरी को ग्राम पंचायत खोडरी, सेमरा, डाहीबहरा, आमगांव, सेवरा, कंचनडीह, पीपलामार, बसंतपुर, बंधी, कुम्हारी एवम डोगरिया में और 6 फरवरी को ग्राम पंचायत मडना, डुमरिया, गुम्माटोला, बम्हनी, जमडीखुर्द, दमदम, घघरा, सिलपहरी, मडवाही तथा गुदुमेदवरी में शिविर लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *