मतदान कार्य स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपादित कराए जाने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त
मुंगेली 02 जनवरी 2023// कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव पंच, सरपंच पद के लिए मतदान कार्य स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपादित कराए जाने हेतु डाॅ. शालिनी तिवारी नायब तहसीलदार मुंगेली को संबंधित थाना क्षेत्र मुंगेली के लिए और नायब तहसीलदार श्री महेश्वर उईके नायब तहसीलदार लोरमी को संबंधित थाना क्षेत्र लालपुरथाना क्षेत्र के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन द्वारा कार्यक्रम अनुसार 09 जनवरी को मुंगेली, लोरमी क्षेत्र अंतर्गत संबंधित ग्राम पंचायतों में मतदान कार्य सम्पन्न होगी।