अम्बिकापुर, दिसम्बर 2022/ जनसंपर्क विभाग द्वारा बुधवार को जनपद मुख्यालय लखनपुर में छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में राज्य शासन की महत्वाकांक्षी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को आकर्षक एवं सुन्दर फ्लैक्स के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है जिसका अवलोकन कर लोगों को योजनाओं की जानकारी मिली।
लखनपुर के बाजार में लगे छायाचित्र प्रदर्शनी शिविर में जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेने श्री गोरेलाल, श्री दिनेश कुमार, श्री अनिल कुजूर, श्री रामधनी, श्री स्वरूप, सुखसाय, रमता बाई, श्री हेमेश्वर तथा अन्य ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुँचे। उन्होंने राज्य शासन की राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, वनोपज संग्रहण, कृषि ऋण माफी योजनाओं की जानकारी मिलने से खुशी जाहिर की।
ज्ञातव्य है कि ज्ञातव्य है कि जनसम्पर्क विभाग द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, कृषि ऋण माफी, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, बिजली बिल हॉफ योजना, गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रदर्शनी के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।