गौरेला पेंड्रा मरवाही, 28 दिसंबर 2022/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज मरवाही जनपद के निमधा, धनपुर एवं मझगवां का दौरा किया। उन्होंने हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर निमधा में प्रसव कक्ष, दवाइयों की उपलब्धता एवं साफ-सफाई का अवलोकन किया। उन्होंने नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र के अतिरिक्त बेड वार्ड कक्ष और अतिरिक्त प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया तथा गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराने, गर्भावस्था के दौरान उनकी अच्छी सेहत के लिए योग कराने और जननी सुरक्षा योजना के तहत उन्हें लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होने स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पानी की व्यवस्था के लिए सिंगल बोर लगाने तथा मच्छरों से बचने खिड़कियों में जाली लगाने और परिसर में स्थित पुराने पटवारी कार्यालय कक्ष को खंड चिकित्सा अधिकारी को हैंडओवर करने जनपद सीईओ मरवाही को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने खेल गांव योजना के तहत निमधा के खेल मैदान में मनरेगा के तहत चल रहे विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने खेल मैदान में क्रिकेट, वाली बॉल, कबड्डी, फुटबॉल आदि खेल गतिविधियों के अनुकूल मैदान का समतलीकरण, गोल पोस्ट एवं खेल सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होने धनपुर पंचायत के चितवाही टोला में प्राथमिक शाला, नवनिर्मित अतिरिक्त कक्ष एवं आंगनबाड़ी केंद्र का अवलोकन किया। उन्होने आंगनबाड़ी के बच्चों की शैक्षणिक एवं शारीरिक गतिविधियो, पौष्टिक आहार के तहत अण्डा, केला वितरण आदि की जानकारी ली। उन्होने परिसर में पोषण वाटिका के तहत केला, कटहल, मुनगा, पपीता आदि के पौधे लगाने के निर्देश दिए। उन्होने निमधा सरपंच की मांग पर बेनी बाई स्थल के पास प्राथमिक शाला और ठाकुरदेव (देवगुड़ी) का आहाता निर्माण के लिए जनपद सीईओ मरवाही को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मझगवां में मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिीनिक योजना के तहत मनरेगा मद से नवनिर्मित शेड का अवलोकन किया और मझगंवा सरपंच श्री पवन सिंह ओट्टी से बाजार की नीलामी, वसूली, साफ-सफाई आदि के बारे में पूछताछ की। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री देव सिंह उईके, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभात चंद्र प्रभाकर, सीईओ डॉ. राहुल गौतम, खंड शिक्षा अधिकारी श्री आर के दयाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।