छत्तीसगढ़

आपदा पीड़ित 5 परिवारों को 20 लाख की आर्थिक सहायता

बलौदाबाजार,27 दिसंबर 2022/प्राकृतिक आपदा से मृत 5 लोगों के निकट परिजनों के लिए 20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। प्रत्येक व्यक्ति के लिए 4-4 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। कलेक्टर रजत बंसल ने राजस्व पुस्तक परिपत्र की धारा 6-4 के तहत 23 दिसम्बर 2022 को ये स्वीकृतियां प्रदान की हैं। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाभान्वित हितग्राहियों में अजय चेलक पिता मोहन चेलक, निवासी ग्राम मोपर, तहसील भाटापारा, पांचोबाई पति स्व. गंगाराम ध्रुव, निवासी ग्राम मध्ुाबन, तहसील भाटापारा, गोप कुमार पिता भागवत दयाल पटेल ,निवासी ग्राम बरेली, तहसील टुण्डरा, भूखेन वर्मा पिता सुरेश वर्मा, निवासी ग्राम अहिल्दा, तहसील लवन एवं कौशिल्या सोनवानी पति स्व. संतोष सोनवानी, निवासी ग्राम खंडुवा, तहसील सिमगा शामिल हैं। हितग्राहियों के निकट परिजनों के आग में जलने से, नाला, तालाब के पानी में डुबने से मौत हो गई थी। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदारों को आरटीजीएस के जरिये पीड़ित लोगों के खाते में राशि जमा करने के निर्देश दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *