छत्तीसगढ़

स्थायी समिति की बैठक संपन्न

जांजगीर-चांपा 21 सितम्बर 2022/ स्वास्थ्य एवं महिला बाल कल्याण स्थायी समिति की बैठक जिला पंचायत जांजगीर के सभाकक्ष में श्रीमती जयाकांता हरिशंकर राठौर सभापति के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में श्रीमती कुसुम कमल किशोर साव, श्रीमती साक्षी युगल बंजारे, इंजी. प्रदीप पाटले सदस्यगण एवं सचिव स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग श्रीमती अनीता अग्रवाल जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्री सूर्यकांत गुप्ता जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सर्व परियोजना अधिकारी एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग से प्रतिनिधि के रूप में सुश्री रोशनी कश्यप उपस्थित थी।
बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका की नियुक्ति के संबंध में, भवन निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्रों में वितरित सामानों की जानकारी एवं रेडी टू ईट फुड बीज निगम द्वारा वितरण किये जाने के संबंध में चाही गई। इस संबंध जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा दिया गया। बैठक में सदस्यों द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों के बाहर मीनू चार्ट को दीवाल में लिखवाने हेतु कहा गया एवं उन्हें मीनू चार्ट उपलब्ध कराया गया। आंगनबाड़ी केन्द्रों में सोमवार एवं गुरूवार को अंडा केला वितरण किया जाता है जानकारी दी गई। समस्त परियोजना अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों को बुलाकर वितरण करने के निर्देश दिये गए। स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि द्वारा आय-व्यय की जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *