छत्तीसगढ़

21 एवं 22 दिसम्बर 2022 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

बीजापुर, दिसम्बर 2022- निजी क्षेत्र के संस्थानों में रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक अर्हताधारी आवेदकों के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 21 एवं 22 दिसम्बर को आयोजित होगी। जिसमें ड्राईवर के 2 पद, डोग हेंडलर के 10 पद, हाऊस कीपर 50 पद एवं सिक्युरिटी गार्ड 100 पदों पर भर्ती किया जाना प्रस्तावित है। मेगा प्लेसमेंट कैम्प जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बीजापुर में भाग लेने हेतु अधिक जानकारी के लिए जिला बीजापुर के वेबसाईट www.bijapur.gov.in पर सर्च या जिला रोजगार कार्यालय बीजापुर के टेलीग्राम ग्रुप लिंक https://t.me/employ_office_bijapur _cg में जुड़ कर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह रिक्त पद केवल पुरूष आवेदकों के लिए है।

सड़क दुर्घटना में मृतिका के वारिस को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
बीजापुर, दिसम्बर 2022- छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर क्रमांक एफ 7-2/2006/1/1 नया रायपुर, 4 अक्टूबर 2014 मे निहित प्रावधानों के अंतर्गत वाहन दुर्घटना में श्रीमती बबीता मण्डावी पति श्री जग्गुराम मण्डावी की मृत्यु होने के फलस्वरूप मृतिका के पति आवेदक श्री जग्गुराम मण्डावी पिता धनसिंह मण्डावी साकिन मिरतुर तहसील भैरमगढ़ जिला बीजापुर को छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार 25 हजार रूपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया गया है।

रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित
बीजापुर, दिसम्बर 2022- जिले के 4 विकासखण्डों के 8 ग्राम पंचायतों मे महात्मा गांधी ग्रामीण औद्यौगिक पार्क (रीपा) पर कार्य किया जा रहा है। तकनीकी सहयोग एजेंसी के चयन हेतु ‘‘रूचि की अभिव्यक्ति‘‘ निर्धारित प्रपत्रों में आमंत्रित की जाती है। विस्तृत जानकारी हेतु जिला पंचायत कार्यालय के सूचना पटल अथवा जिले की वेबसाइट http://bijapur.gov.in  का निम्नानुसार अवलोकन किया जा सकता है। निविदा हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 28 दिसम्बर 2022 सायं 4 बजे तक, निविदा प्रपत्र विक्रय की अंतिम तिथि 27 दिसम्बर 2022 सायं 4 बजे तक, निविदा प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28 दिसम्बर 2022 सायं 4 बजे तक एवं प्राप्त निविदाएं खोलने की अंतिम तिथि 29 दिसम्बर 2022 सायं 4 बजे तक आमंत्रित की गई है।

रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित
बीजापुर, दिसम्बर 2022- जिले के 4 विकासखण्डों के 8 ग्राम पंचायतों मे महात्मा गांधी ग्रामीण औद्यौगिक पार्क (रीपा) पर कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक रीपा में आजीविका गतिविधियों एवं उत्पादन इकाईयों हेतु तकनीकी सहयोग एजेंसी TSA  का चयन किया जाना है। TSA का कार्य मुख्य रूप से गतिविधियां चयन, बेरोजगार युवाओं-युवतियों, समितियों, महिला समूहों एवं उद्यमी का क्षमता संवर्धन, कौशल उन्नयन, बैंकवर्ड एंड फॉरर्वड लिंकेज, उत्पादों का मार्केट लिंकेज एवं ब्रांडिंग हेतु कार्य किया जाना है। साथ ही योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करना एवं सिंगल विंडों क्लीयरेंस स्थापित करने की प्रणाली विकसित करना है। गोठान समिति एवं प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण, बिजनेस प्लान (बी-प्लान) तैयार करना, प्लान का क्रियान्वयन करना आदि कार्य भी शामिल है। इस हेतु प्रत्येक RIPA के लिए आवश्यक स्टाफ रीपा मैनेजर स्थाई रूप से नियुक्त करना होगा, जो जनपद पंचायत स्तर पर सहयोग एवं रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ-साथ जिला स्तर पर एक समन्वयक-मैनेजर नियुक्त करना होगा, जिसका उत्पादन, विपणन एवं ब्रांडिंग-पैकेजिंग में कार्य अनुभव न्यूनतम 3 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता कम से कम ग्रेजुएशन होगा।
इस हेतु इच्छुक संस्थाओं, फर्म से मोहर बंद प्रपत्र में रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की जाती है। अन्य नियम एवं शर्तों की विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला पंचायत बीजापुर के सूचना पटल पर एवं जिला कलेक्टर कार्यालय बीजापुर जिले की वेबसाइट http://bijapur.gov.in पर उपलब्ध है। निविदा हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 28 दिसम्बर 2022 सायं 4 बजे तक, निविदा प्रपत्र विक्रय की अंतिम तिथि 27 दिसम्बर 2022 सायं 4 बजे तक, निविदा प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28 दिसम्बर 2022 सायं 4 बजे तक एवं प्राप्त निविदाएं खोलने की अंतिम तिथि 29 दिसम्बर 2022 सायं 4 बजे तक आमंत्रित की गई है।

जिले के सुदूर क्षेत्र तर्रेम ने लगा जनसंपर्क विभाग की फोटो-प्रदर्शनी सह सूचना शिविरछत्तीसगढ़ सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीणों को मिल रही है जानकारीग्राम पंचायत तर्रेम की सरपंच श्रीमती कुसुम अवलम ने फीता काटकर शिविर का किया शुभारंभ
बीजापुर, दिसम्बर 2022- छत्तीसगढ़ सरकार के चार वर्षाें की उपलब्धि पर आधारित जनकल्याणकारी योजनाओं की फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन बीजापुर जिले के सुदूर एवं अंतिम छोर पर स्थित ग्राम पंचायत तर्रेम के हाट-बाजार में लगाया गया। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के मार्गदर्शन में शासन की महत्वाकांक्षी एवं जनकल्याणकारी योजना की अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से सुदूर क्षेत्रों में शिविर के माध्यम से शासन की महत्वपूर्ण योजना नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, वन अधिकार पत्र, हाट-बाजार क्लिनीक, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान जैसे विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है। प्रचार सामग्री मासिक पत्रिका, जनमन, न्याय का छत्तीसगढ़ मॉडल पुस्तक सहित पाम्पलेट, ब्राउसर इत्यादि निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित शिविर का ग्रामीणों ने सराहना करते हुए कहा एक ही जगह विभिन्न विभागों के महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी आसानी से मिल रही है। इस दौरान ओयाम बुधरू, ढोडी भीमा, कोरसा लखमा, कुरसम जोगी सहित विभिन्न ग्रामीणों ने योजनाओं की जानकारी ली और शासन की योजनाओं की सराहना की।

728 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की चतुर्थ किश्त जारीहितग्राहियों को जल्द आवास बनाने हेतु किया गया प्रोत्साहित
नए आवास के अवसर खुलेए राज्य स्तर से लक्ष्य मिलने की संभावना

बीजापुर, दिसंबर 2022- प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के लिए एक खुशी की खबर सामने आ रही है। जिले में योजना के 728 हितग्राहियों को आवास निर्माण के स्तर के आधार पर चतुर्थ किश्त तक की राशि जारी कर दी गई है। योजना से जुड़े जिला एवं ब्लाक स्तर के अधिकारियों ने गौरव दिवस के दिन यह जानकारी ग्राम पंचायतों में जाकर ग्रामीणों  को दी गई।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू ने बताया कि जिला के सभी ग्राम पंचायतों के हितग्राहियों के सीधे खाते में से प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ किश्त जारी किया जा रहा है। विगत दो महीने में जिले में कुल 728 हितग्राहियों को किश्ते जारी कर दी गई हैं। योजना लगातार दौरा कर हितग्राहियो को आवास निर्माण करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। राशि जारी होने के चलते प्रतीक्षा सूची से नये हितग्राहियो को आवास की स्वीकृति मिलने के रास्ते खुल रहे है। वितीय वर्ष 2022-23 के लिए राज्य स्तर से लक्ष्य मिलने की संभावना है। प्रधानमंत्री आवास के लिए रोजगार सहायको को जियो टैग करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया है, साथ ही पंजीयन हेतु दस्तावेज जमा करने हेतु निर्देश दिए है।

वर्क फाईल संधारण हेतु कार्यशाला का आयोजनजनपदों में वर्क फाईल संधारण से जुड़े कर्मचारी हुए प्रशिक्षित
बीजापुर, दिसंबर 2022- महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत सुशासन एक पहल अंतर्गत निर्माण कार्यों के वर्क फाईल संधारण के फ्रेम वर्क जारी किए गए है। जिले में वर्क फाईल संधारण की वस्तु स्थिति की समीक्षा एवं संधारण कार्य में लगे कर्मचारियों की कौषल विकास हेतु जिला पंचायत बीजापुर के सभागार में शनिवार को समीक्षा व कार्यशाला आयोजित किया गया। जिसमें जनपद पंचायत स्तर पर वर्क फाईल संधारित करने वाले लेखापाल, सहायक ग्रेड-3 एवं आपरेटर को भारत सरकार के दिशा-निर्देश से अवगत कराया गया।
महात्मा गांधी नरेगा के सहायक परियोजना अधिकारी श्री नारायण बंजारा ने बताया कि जिला पंचायत सीईओ श्री रवि कुमार साहू के मार्गदर्शन में उपस्थित कर्मचारियों से वर्क फाईल में संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज के संबंध में आने वाली कठिनाईयों की विस्तृत चर्चा की। निमाण कार्य से संबंधित फाईल संधारण भारत सरकार के निर्देशानुसार होने चाहिए इसिलिए यह कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है, जिन कर्मचारियों को फाईल संधारण से संबंधित कोई कठिनाई आ रही थी उनके प्रश्नों का समाधान किया गया।
गुड गवर्नेंस इनिशियेटीव मॉडल ग्राम पंचायत के लिए प्रत्येक जनपद से दो ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है, जिसे लेखापाल 15 दिवस के भीतर पूर्ण कराने को कहा गया है ताकि जिले में फाईल संधारण व अन्य गतिविधि की एक साकारात्मक वातावरण बना रहे।
इस कार्यशाला में सहायक परियोजना अधिकारी मनीष सोनवानी, प्रोग्रामर जिनेश कुमार, तकनीकी समन्वयक विक्रम वर्मा ने योजना के दिशनिर्देश एवं जानकारी प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *