समूहों द्वारा तैयार सामग्रियों को आंगनबाड़ी, छात्रावास, आश्रमों में खरीदने पर बल
सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत 96 प्रतिशत डीबीटी करने पर सराहा
समय सीमा की बैठक में
धमतरी 20 दिसम्बर 2022/ जिले में आवर्ती चराई के ऐसे सभी गौठान जहां जगह उपलब्ध हो, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को वहां तालाब बनाने का प्रस्ताव देने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि वहां स्व सहायता समूहों को आजीविका मूलक गतिविधियां जैसे मछलीपालन करने के लिए अवसर मिल सके। आज सुबह 11 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आहूत समय सीमा की बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती प्रियंका महोबिया ने इस संबंध में आवश्यक निर्देश सभी सीईओ जनपद पंचायत को दिए हैं। ज्ञात हो कि धमतरी जिले में आवर्ती चराई के कुल 48 गौठान हैं। इन गौठानों में जगह देखा जाना है।
उन्होंने साथ ही जिले के आंगनबाड़ी, छात्रावास, आश्रमों के लिए सी मार्ट में रखे महिला स्व सहायता समूहों की सामग्रियों और आवश्यक राशन आदि की खरीदी करने पर बल दिया, जिससे जिले के महिला स्व सहायता समूहों को प्रोत्साहन मिले और उनके उत्पादों की बिक्री करने में सहूलियत हो। ज्ञात हो कि एक ओर जहां जिला मुख्यालय में सिहावा चौक के निकट सी मार्ट बनाया गया है, वहीं कुरूद के चटौद में भी हाईवे बिहान सी मार्ट है, जहां समूहों द्वारा तैयार उत्पाद के अलावा जैविक सामग्रियां, अन्य दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुएं विक्रय के लिए उपलब्ध हैं। इनमें समूह द्वारा तैयार शहद, च्यवनप्राश, दन्त मंजन, लेमनग्रास, अगरबत्ती, त्रिफला चूर्ण, उड़द मसाला बड़ी, मूंग बड़ी, कोदो चावल, रागी, साबून, डिश वॉश, महुआ अचार, आंवला अचार और बेल मुरब्बा शामिल है। साथ ही जैविक पद्धति से तैयार सामग्रियां जैसे अरहर दाल, ब्राउन राइस, चनादाल, मुंगदाल, फल्लीदाना, सरसों तेल, दूबराज चावल, जवाफूल चावल, बासमती चावल, विष्णु भोग, गूड़ और गूड़ पावडर भी विक्रय के लिए उपलब्ध है।
आज की समय सीमा की बैठक में जहां श्रीमती महोबिया ने समय सीमा के विभिन्न विभागों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर उनके गुणवत्तापूर्वक और जल्द निराकरण के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। वहीं समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद और नगरीय क्षेत्रों में सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत विभिन्न पेंशन योजना के हितग्राहियों का पेंशन भुगतान संबंधी समस्या से बचने के लिए विशेष शिविर आयोजित कर 96 प्रतिशत डीबीटी करने पर सराहा। बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्री मयंक पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक, जिला स्तरीय अधिकारी और स्वान के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।