भेंट-मुलाकात ; ग्राम शेर, विधानसभा -महासमुंद
मुख्यमंत्री ने कहा कि पैरादान करने महासमुन्द जिला आगे आये। पैरा जलाने से जमीन भी खराब हो रही है, ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है, जिससे पूरी दुनिया परेशान है। कार्बन उत्सर्जन बड़ी मात्रा में हो रहा है, इसलिए पैरा जलाए नहीं।
मुख्यमंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि पैरा मवेशियों के काम आए, पैरा दान करने से गौ माता की सेवा होगी और धरती माता की भी सेवा होगी, सब मिलकर संकल्प लें।