छत्तीसगढ़

१४ दिसंबर २०२२ को रोचक कोहली का नया गाना “पहली बार मिले” इंटरनॅशनल म्यूजिक डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने रिलीज किया-सायली घाडगे

14 दिसंबर 2022 को, म्यूजिक डायरेक्टर रोचक कोहली ने, अपना नया गाना “पहली बार मिले” रिलीज़ किया। रोचक कोहली अपने गाने, ‘पानी दा रंग ‘ ( फिल्म विकी डोनर) और ‘ले डुबा’ ( फिल्म अय्यारी) जैसे गानों के लिए प्रसिद्ध है ।

इनग्रुव्स म्यूजिक ग्रुप, एक म्यूजिक डिस्ट्रीब्यूशन, मार्केटिंग और टेक्नोलॉजी के लिए एक वर्ल्ड लीडर कंपनी है। और इस कंपनी ने ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन डील के लिए मुंबई स्थित, R Music लेबल को साइन किया है। जाने-माने संगीतकार एवं फिल्म निर्माता रोचक कोहली R Music के फाउंडर और CEO हैं।

इस नए अग्रीमेंट के तहत रोचक कोहली का पहला रिलीज ट्रैक “पहली बार मिले” है, जो 14 दिसंबर को रिलीज हुआ। रोचक कोहली का यह नया गाना ‘पहली बार मिले, एक ऐसा गाना है जो आपको प्यार, स्वीकार्यता और उत्साह के सफर पर ले जाएगा। यह गाना भारत की अरेंज मैरिज की परंपरा पर एक चंचल और कोमल रचना है । इस गाने में नया शादीशुदा जोड़ा टॉय ट्रेन में हिमालय कि खूबसूरती को निहारते हुए अपने प्यार के सफर में मशगूल होते हुए दिखाई देते है ।

इनग्रुव्स के इंडिया कंट्री मैनेजर अमित शर्मा जी कहते है, “रोचक अपने आप में एक बहुत बड़े स्टार हैं , जिनके पास आर म्यूजिक के लिए एक सच्चा विजन है, जिसका इनके विजन का हिस्सा बनकर हम खुद को गौरन्वित महसूस कर रहे हैं। इस नए गाने के साथ हमारे दर्शकों के सामने लेबल पेश करने का यह एक सुनहरा मौका है । हमारे पास 2023 के लिए योजनाबद्ध रिलीज की एक महत्वाकांक्षी स्लेट है।

रोचक कोहली कहते है , “हमारे देश में टैलेंट का समुंदर है “और आर म्यूजिक के साथ हम इसे बढ़ाने की योजना बनाकर इसके जरिए अगली पीढ़ी के म्यूजिक स्टार्स का विकास करना चाहते है। पहले साल में ही 25 ओरिजिनल गाने रिलीज करने की हमने प्लानिंग की है, जिसमें हमारा लक्ष क्वालिटी पर है।
मुझे खुशी है की, पार्टनर के रूप में अमित और इनग्रुव्स मेरे
साथ हैं । यह सफर हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है और हम इसके शुरुआत से काफी उत्साहित हैं।

इनग्रुव्स म्यूजिक ग्रुप के बारे में

इनग्रुव्स म्यूजिक ग्रुप , म्यूजिक डिस्ट्रीब्यूशन, मार्केटिंग और टेक्नोलॉजी के लिए वर्ल्ड लीडर कंपनी है। जो स्वतंत्र लेबल और उद्यमी को अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए ग्लोबल म्यूजिक इंडस्ट्री में फलने-फूलने के लिए सक्षम बनाती है। ईनग्रुव्स सॉल्यूशन्स का एक व्यापक सूट प्रदान करता है जिसमें, मार्केटिंग स्ट्रेटेजि , इंसाइट्स , एनालेटिक्स , राइट्स मैनेजमेंट,
एडवरटाइजिंग, रॉयल्टी आकाउंटिंग , वीडियो मॉनेटाइज़ेशन,
और म्यूजिक लाइसेंसिंग शामिल हैं। सभी एक सहज क्लाएंट प्लेटफॉर्म के माध्यम से सुलभ है। कंपनी के कार्यालय यूनाइटेड स्टेट्स अमेरिका (मुख्यालय), कॅनडा , लैटिन अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका, एशिया और ऑस्ट्रेलिया में हैं। हर जगह संगीत का संचालन किया जाता है, इनग्रुव्स वर्जिन म्यूजिक ग्रुप का हिस्सा है, जो यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप का ग्लोबल इंडीपेंडेंट म्यूजिक का एक प्रभाग है।

सायली घाडगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *