छत्तीसगढ़

*प्रथम क्षेत्र स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक में जी पी एम जिले ने फहराया परचम*

गोरेला पेंड्रा मरवाही, दिसम्बर 2022/ प्रथम क्षेत्र स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल में आज महिला वर्ग की प्रतियोगिता में जीपीएम ने परचम फहराया। बिलासपुर के बहरतराई खेल स्टेडियम में किया। जिला गौरेला-पेंड्रा- मरवाही के 118 सदस्यीय दल प्रमुख प्रबंधक श्रीमती सुनीता सिंह एवं वरिष्ठ व्यायाम शिक्षकों श्री अमरीक सिंह, श्री रितेश सिंह, श्रीमति एस. अली इत्यादि के कुशल प्रबंधन एवं नेतृत्व में उक्त क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए। जिले के समस्त व्यायाम शिक्षकों के कुशल नेतृत्व में पहली बार आयोजित क्षेत्र स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलम्पिक खेलो में जिला गौरैला पेंड्रा मरवाही की महिला प्रतिभागियों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विभिन्न खेलो में अपना परचम लहराया।जिला गौरैला पेंड्रा मरवाही की प्रतिभागियों का परिणाम इस प्रकार रहा-पिट्ठूल -0-18 वर्ष -प्रथम, पिट्ठूल -18-40 वर्ष – प्रथम,बिल्लस -18-40 वर्ष सुरुचि – प्रथम, गिल्ली डंडा -0-18 वर्ष – प्रथम, गिल्ली डंडा -18-40 वर्ष -तृतीय, रस्साकसी -18-40 वर्ष -प्रथम, रस्साकसी -0-18वर्ष -द्वितीय, गेंड़ी दौड़ – 18-40 वर्ष – प्रथम,गेंड़ी दौड़ – 0-18 वर्ष – द्वितीय एवम लम्बीकूद -18-40 वर्ष – तृतीय स्थान रहा। पुरुष वर्ग की समस्त प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांक 14 दिसम्बर को बिलासपुर के बहरतरई खेल स्टेडियम में होगा। जिसमें भाग लेने के लिए 13 दिसम्बर को जिला- गौरैला -पेंड्रा – मरवाही का दल सुबह 11बजे रवाना होगा। प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *