छत्तीसगढ़

लमगांव में नया विद्युत वितरण केंद्र शुरू 28 गांव के 6500 उपभोक्ता होंगे लाभान्वित

अम्बिकापुर, दिसम्बर 2022/ बतौली विकासखण्ड के ग्राम लमगांव में सीएसपीडीसीएल द्वारा नया विद्युत वितरण केंद्र शुरू किया गया है। इस वितरण केंद्र के शुरू होने से आसपास में 28 गांव के करीब 6500 उपभोक्ताओं को फायदा होगा। अब इस क्षेत्र में बिजली बाधा व लो वोल्टेज की समस्या भी दूर हो गई है।
बतौली उप संभाग अंतर्गत नवसृजित लमगांव वितरण केंद्र का शुक्रवार को सीजीएमएससी के अध्यक्ष व लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम ने शुभारंभ किया। इस वितरण केंद्र के शुरू हो जाने से बिजली बिल भुगतान में सुविधा होगी। यहाँ एक कनिष्ठ अभियंता की भी पदस्थापन की जाएगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, जनपद अध्यक्ष श्री गंगा प्रसाद, उपाध्यक्ष श्री त्रिलोकी सिंह, कार्यपालन अभियंता श्री आर नाववंशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *