छत्तीसगढ़

बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल ने किया संभागस्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ

जगदलपुर के लालबाग में दो दिवसीय आयोजन में पारंपरिक खेलों में जौहर दिखाएंगे संभाग भर के प्रतिभागी
जगदलपुर, दिसंबर 2022/ शहीद सैनिकों के सम्मान में आज जिले में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया गया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर श्री जेपी पात्रो और भूतपूर्व सैनिकों ने आज कलेक्टर श्री चंदन कुमार को ध्वज प्रतीक लगाकर सशस्त्र झंडा दिवस का शुभारंभ किया। कलेक्टर ने आम नागरिकों और अधिकारी-कर्मचारी से सशस्त्र झंडा पर सहयोग आर्थिक सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया। द्वितीय विश्व युद्ध के नॉन पेंशनर श्रीमती माहेश्वरी वानखेड़े एवं श्रीमती बानो बाई कोे दस-दस हजार रुपए की सहायता राशि भी कलेक्टर के हाथों प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित अनेक गणमान्य नागरिकों को ध्वज प्रतीक लगाकर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया गया।
उल्लेखनीय है इस दिवस का उद्देश्य जल, थल और नभ के पराक्रमी, वीर एवं शहीद सैनिकों का सम्मान, बुजुर्गों का आदर तथा देश के आम नागरिकों व सशस्त्र बलों के मध्य स्थापित पारंपारिक रिश्तों को और भी मजबूत बनाना है। इस साल दिसम्बर माह को गौरव माह के रूप में मनाया जाएगा।
सन् 1949 से 07 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के नाम से मनाया जा रहा है। अब यह दिन हमारे राष्ट्रीय जीवन की एक वार्षिक पहचान बन चुकी है। इस दिन थल, जल तथा वायु सेना के योद्धाओं द्वारा सैन्य सेवा में दिए गए योगदान का स्मरण किया जाता है। यह दिवस आम नागरिकों का सहयोग उपलब्ध करने हेतु मनाते है। इसका प्रमुख उद्देश्य युद्ध में सेवारत सैनिक, शहीद हुए सैनिक और भूतपूर्व सैनिक व उनके परिवारों का कल्याण और पुनर्वास है।
इस दिन सम्पूर्ण राष्ट्र के नागरिकों तथा संस्थाओं के द्वारा कार ध्वज एवं टोकन ध्वज का विनिमय कर दान राशि एकत्रित किया जाता है। झंडे में दर्शाये गये लाल, नीला व हल्का नीला रंग सेना के तीनों अंगों का प्रतिनिधित्व करते है तथा इनका वितरण केन्द्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा सम्पूर्ण राष्ट्र में राज्य, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड तथा राष्ट्रीय कैडेट कोर के माध्यम से किया जाता है। एकत्रित दान राशि को केन्द्रीय सैनिक बोर्ड को भेजा जाता है, जो कि अमलगमटेड स्पेशल फण्ड में सम्मिलित की जाती है, और यह राशि गरीब व जरूरतमंद भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए कल्याणकारी योजनाओं में उपयोग किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *