संभाग स्तरीय मेगा प्लेसमेंट कैंप 14 दिसंबर तक46 हजार से अधिक पदों पर की जायेगी भर्ती सुकमा, दिसंबर 2022/ छ.ग. राज्य कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर के तत्वावधान में राज्य स्तरीय मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन संभाग स्तर पर दिनांक 08 दिसंबर से 14 दिसंबर 2022 के मध्य संभावित है। उक्त मेगा प्लेसमेंट कैंप मे अपेरल, बैंकिंग एवं फायनेंसियल, आई टी, हेल्थकेयर, टुरिज्म एवं हॉस्पिटालिटी, लॉजिस्टिक, मेनुफेक्चरिंग, रिटेल एवं सिक्युरिटी सेक्टर अंतर्गत विभिन्न कंपनियों से प्राप्त 46,616 रिक्तियों हेतु किया जा रहा है। अतः अधिक से अधिक संख्या में इच्छुक आवेदक दिनांक 10 दिसंबर तक https://cssda.cg.nic.in/Global/PlacementCamp.aspx लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते है। अथवा गूगल फॉर्म https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeniQiw5EBYEMMBNWqctwY_XnPHwpv3yy-imCuuZGGNeRQWhw/viewform पर भी आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक आवेदक अपना नाम, पिता का नाम, मोबाईल नंबर, शैक्षणिक योग्यता, आवेदित सेक्टर का नाम, आवेदित सेक्टर में प्रशिक्षित हां / नहीं इत्यादि की जानकारी कार्यालय जिला रोजगार कार्यालय/जिला कौशल विकास प्राधिकरण सुकमा में उपस्थित होकर जानकारी प्रेषित कर राज्य स्तरीय मेगा प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने हेतु अपना पंजीयन करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 07864-284074, 9479287844, 7587259838, 07864-284018, पर संपर्क कर सकते हैं।


