कवर्धा, दिसम्बर 2022। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ग्राम पंचायत घोठिया के संबंध में तकनीकी सहायक श्री गैंदलाल डड़सेना को निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। जनपद पंचायत कवर्धा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत घोठिया में जल प्रदाय योजना जल जीवन मिशन अंतर्गत हितग्राहियों को जल प्रदान किया जा रहा है। ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा गलियों की साफ-सफाई कराया जाता है। जनपद पंचायत कवर्धा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि पानी निकासी के लिए नाली निर्माण का कार्य आगामी दिनों में जल्द ही बना लिया जाएगा।
इसी तरह ग्राम पंचायत डबराभाट के संबंध में तकनीकी सहायक रश्मि शुक्ला को निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। जनपद सीईओ ने बताया कि ग्राम पंचायत डबराभाट के वार्ड 01 में सीसी रोड है। इस रोड में एक व्यक्ति द्वारा निजी प्रयोग के लिए बोर का पानी बहाया जा रहा था। जिसे बंद करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि वार्ड 08 के नाली का साफ सफाई करवाया गया है जिसके कारण कोई गंदगी नहीं है और पानी नहीं रूक रहा है।