छत्तीसगढ़

संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवंबर से 02 दिसंबर तक संविधान सप्ताह का आयोजन

स्कूलों एवं कॉलेजो में निबंध लेखन, नारा लेखन, पेटिंग, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वाद-विवाद सहित विभिन्न गतिविधियों का किया जा रहा आयोजन

कवर्धा, दिसंबर 2022। माननीय नालसा, सालसा तथा जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नीता यादव के आदेशानुसार संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवंबर से 02 दिसंबर तक संविधान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तारतम्य में 26 नवंबर को जिला न्यायालय तथा तालुका न्यायालय के समस्त न्यायाधीशगण, अधिक्तागण, कर्मचारीगणां द्वारा संविधान के प्रस्तावना का वाचन किया गया तथा उक्त तिथि को ही संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगणों द्वारा पुनः संविधान के प्रस्तावना का वाचन करते हुए संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में संविधान के विषयों पर उद्बोधन दिया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री अमित प्रताप चन्द्रा ने बताया कि 26 नवंबर से दिनांक 02 दिसंबर तक संविधान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक दिवस संविधान की प्रस्तावना वाचन, मूल अधिकारों, मूल कर्तव्यों आदि की जानकारी, जागरूकता कार्यक्रम तथा स्कूलों एवं कॉलेजो में निबंध लेखन, नारा लेखन, पेटिंग, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वाद-विवाद सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। 30 नवंबर होली किंडम स्कूल में संविधान सप्ताह के अवसर पर विस्तृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह जानकारी दी गई कि संविधान सर्वोच्च विधि है तथा अन्य वर्गो के साथ ही साथ महिलाओं के अधिकारों के संबंध में विशेष प्रावधान संविधान में किए गए है। छात्र-छात्राओं द्वारा संविधान के प्रस्तावना का वाचन किया गया। कार्यक्रम में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अमित प्रताप चन्द्रा द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को संविधान से संबंधित विषय, बाल शिक्षा, बाल श्रम तथा पाक्सो से संबंधित विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में अन्य व्यवहार न्यायाधीशगण श्री विनय कुमार साहू, सुश्री पूजा मण्डावी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में पैरालिगल वालिन्टियर श्री हरिराम यादव, श्री हेमन्त चन्द्रवंशी, श्री तरूण सिंह ठाकुर एवं श्री योगेन्द्र गहरवार भी उपस्थित थे। शिक्षा विभाग के श्री दुर्गेश पाण्डेय द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन में विशेष योगदान दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *