छत्तीसगढ़

विकासखंड रायगढ़ में पीएलसी सदस्यों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित

रायगढ़, दिसम्बर 2022/ विकासखंड स्रोत केन्द्र समग्र शिक्षा रायगढ़ के तत्वाधान में 29 एवं 30 नवंबर 2022 को प्रत्येक संकुल से भाषा एवं गणित में चयनित पीएलसी सदस्यों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.बाखला के कुशल निर्देशन एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री जाटवर एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री मनोज अग्रवाल के मार्गदर्शन में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य रायगढ़ विकासखंड में संकुल स्तरीय अकादमिक बैठक को समन्वित ढंग से आयोजित करना था, जिससे उपस्थित सभी प्रतिभागियों के साथ हिन्दी भाषा के लर्निंग आउटकम चर्चा पत्र का उपयोग व कक्षा पाठ योजना निर्माण आदि विषयों पर चर्चा की जा सके। प्रशिक्षण प्रमुख रूप से इस बात पर केंद्रित रहा कि बच्चों में कक्षा अनुरूप दक्षता कैसे प्राप्त हो व निर्धारित लर्निंग आउटकम को बच्चे कैसे प्राप्त करें, चयनित सदस्य अपने संकुल में मास्टर के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन कैसे करें, इस आयोजन में जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.बाखला के द्वारा अपने उद्बोधन में सीखने के प्रतिफल और मास्टर ट्रेनर्स की भूमिका पर अपना विचार रखे गए। डीईओ श्री बाखला ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सारे प्रतिभागियों से अपेक्षा है कि आप लोग उन्मुखीकरण प्रशिक्षण से लाभान्वित होकर संकुल स्तर पर होने वाले बैठकों में अन्य शिक्षकों का सहयोग करें ताकि शिक्षण का गुणवत्तापूर्ण प्रतिफल प्राप्त किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *