सफल आयोजन हेतु जिले के विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों की लगाई गई ड्यूटी
तिथिवार अलग-अलग खेल का होगा आयोजन
मुंगेली, नवम्बर 2022// छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल गतिविधियों में ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए 28 नवंबर से 30 नवंबर तक तीन दिवसीय जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में प्रातः 09 बजे से शाम 04 बजे तक किया जाएगा।
वरिष्ठ खेल अधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय खेल में 28 नवंबर को गिल्ली-डंडा, पिट्ठुल, सांखली, लंगड़ी, 100 मीटर दौड़ व लम्बी कूद, 29 नवंबर को बांटी, बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी, भौंरा एवं रस्साकसी और 30 नवंबर को कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही प्रतिदिन पुरस्कार वितरण भी होगा। खेल के सफल आयोजन परिणाम संकलन व आयोजन का निरीक्षण एवं मंच संचालन सहित व्यवस्था, समन्वयन और खेल संचालन एवं निर्णय हेतु जिले के विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। इस हेतु 26 नवंबर को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्टोरेट स्थित वरिष्ठ खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग मुंगेली के कार्यालय में आयोजित बैठक में संबंधित शिक्षकों को अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।