ग्रामीणों ने प्रस्तुत किए राजस्व संबंधित 107 आवेदन
सुकमा, नवंबर 2022/ आमजनों को सहूलिय प्रदान करने के लिए राजस्व विभाग द्वारा ग्राम स्तर पर राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर के माध्मय से आमजनों को फौती नामांतरण, बंटवारा, ऋण पुस्तिका, जाति-निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य राजस्व प्रकरणों से संबंधित आवेदन लिए जा रहे हैं। राजस्व शिविर में पटवारी स्वयं अपने हल्का अन्तर्गत आने वाले ग्रामों में जाकर ग्राम स्तर पर ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त कर रहे हैं।
छिन्दगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत कुमाकोलेंग, जंगमपाल, सीतापाल, सौतनार, मेखवाया सहित 12 ग्रामों में आयोजित राजस्व शिविर में लगभग 107 प्रकरणों प्राप्त हुए। जिसमें फौती नामांतरण के 51, बटवारा के 5, ऋण पुस्तिका के 13, जाति प्रमाण पत्र के 17 और निवास प्रमाण के 21 प्रकरणों से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए।
ज्ञात हो कि कलेक्टर श्री हरिस एस. द्वारा समय-सीमा की बैठक में राजस्व अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु ग्राम स्तर पर राजस्व शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि आमजन राजस्व से संबंधित प्रकरणों का आवेदन ग्राम स्तर पर ही कर सकें।
