जिला न्यायालय रायगढ़ परिसर स्थित लीगल डिफेंस कौंसिल सिस्टम कार्यालय में बनाया जाएगा यह कार्ड
रायगढ़, नवम्बर 2022/ जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायगढ़ के निर्देशानुसार जिला न्यायालय स्थापना के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, न्यायिक कर्मचारीगण, अधिवक्तागण एवं न्यायालय में आने वाले पक्षकारों/आमजनों हेतु 25 से 27 नवम्बर 2022 तक जिला न्यायालय रायगढ़ परिसर स्थित लीगल डिफेंस कौंसिल सिस्टम कार्यालय में प्रात:10.30 बजे से सायं 4.00 बजे तक प्रशासन के सहयोग एवं समन्वय से ए.पी.एल. राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु विशेष अभियान के अंतर्गत विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया है।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रजनीश श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि आयुष्मान भारत योजना बीपीएल कार्ड धारकों के साथ-साथ एपीएल कार्ड धारकों के लिए अच्छी योजना है। सरकार द्वारा यह योजना समस्त ऐसे लोगों लाभान्वित करने हेतु लागू की गयी है, किन्तु जानकारी के अभाव में लोग इसका कार्ड नहीं बनवा पा रहें हैं। विधिक सेवा प्राधिकरण ऐसे लोगों को जागरूक कर ऐसी योजनाओं का लाभ दिलाये जाने का कार्य करती है। अत: समस्त न्यायिक अधिकारियों, न्यायिक कर्मचारियों, सभी अधिवक्ताओं तथा उनके परिवारजनों एवं न्यायालय में आने वाले पक्षकारों/आमजनों से निवेदन है कि उक्त शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठावे तथा अपना एवं अपने परिवार का राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनवाकर लाभान्वित हों। इस हेतु लाभार्थियों से न्यूनतम निर्धारित शुल्क ही लिया जावेगा। उक्त शिविर का मुख्य उद्देश्य हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान करना है। समस्त हितग्राही उक्त योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु निम्न दस्तावेजों के साथ शिविर के दौरान उपस्थित होकर उक्त शिविर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इनमें राशन कार्ड बनाये जाने हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड,मतदाता परिचय पत्र लाना होगा। इसी तरह आधार कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज जन्म तिथि संबंधी दस्तावेज, पेन कार्ड, निवास संबंधी दस्तावेज तथा आयुष्मान कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज में राशन कार्ड, आधार कार्ड साथ में लाना होगा।
