दुर्ग, नवंबर 2022/ जिले में 21 नवंबर को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के अध्यक्ष माननीय श्री राजेन्द्र साहू जी द्वारा समिति जामगँाव (आर) के धान उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया। यहां इस अवसर पर जामगँाव (आर) समिति के अध्यक्ष श्री भेष आढ़े जी, रानीतराई के अध्यक्ष श्री रमन टिकरिया जी, श्री जय चन्द्राकर जी, श्री रूपेन्द्र शुक्ला जी, श्री राजेश ठाकुर जी, श्री चतुर साहू जी सहित क्षेत्र के किसान उपस्थित थे। माननीय श्री राजेेन्द्र साहू जी ने किसानों को बताया कि सरकार ने कर्ज माफी कर उनका पहला सम्मान किया। उन्होंने बारदाना एवं टोकन व्यवस्था देखी एवं इस अवसर पर समिति द्वारा किसानों एवं मजदूरों को दी गई निःशुल्क भोजन व्यवस्था की सराहना की एवं किसी प्रकार की समस्या के लिये किसानों को सीधे सपंर्क करने की बात कही। इस कड़ी में अध्यक्ष महोदय द्वारा नटरेल, बेल्हारी, सूरप एवं सैलूद धान उपार्जन केन्द्रों का भी निरीक्षण किया गया। समिति बेल्हारी में किसानों की रबी बीज की माँग पर बीज निगम से तत्काल बीज उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा किसानों को पैरादान के लिए प्रोत्साहित किया।
