छत्तीसगढ़

सीजीएमएससी के अध्यक्ष ने किया डडगांव में आईटीआई भवन निर्माण का भूमिपूजन

अम्बिकापुर, नवम्बर 2022/ छत्तीसगढ़ मेडिकल सेविसेज कॉपोरेशन के अध्यक्ष व लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम ने शनिवार को लुण्ड्रा जनपद के डडगांव में 3 करोड़ 30 लाख 35 हजार रुपये की लागत से बनने वाले आईटीआई भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत उदारी एवं लुण्ड्रा के शासकीय हाई स्कूल में अतिरिक्त कक्ष प्रत्येक 19.60 एवं 19.60 लाख निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन किया।
डॉ राम ने छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी सरस्वती साइकिल योजना के तहत शासकीय हाई स्कूल उदारी में कक्षा 9 वीं की छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण किया।  इस दौरान ग्रामवासियों के द्वारा गांव में विकास कार्यों के संबंध में मांग किये जाने पर शासन स्तर पर पत्र प्रस्ताव प्रेषित करने का आश्वासन दिए।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, जनपद सभापति श्री त्रिलोकी सिंह, सरपंच सुमरसाय, उप सरपंच मनीष सोनी, श्री यूनुस खान, एसडीएम, तहसीलदार जनपद सीईओ सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी  संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *