छत्तीसगढ़

एक सप्ताह में हो जाएगा पेचवर्क काम पूरा

रत्नाबांधा चौक से आमदी सड़क का

क्षेत्रवासियों को आवागमन में होगी आसानी, जताया हर्ष

धमतरी, नवम्बर 2022/ ज़िले में बारिश बंद होने के बाद से लोक निर्माण विभाग द्वारा कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा के कड़े निर्देश के तहत लगातार खराब सड़कों की मरम्मत कराई जा रही है। इसी कड़ी में राज्य मार्ग 23 राजनांदगांव-गुण्डरडेही-धमतरी-नगरी-सिहावा-बोरई सड़क के तहत रत्नाबांधा चौक से आमदी तक बीटी पेचवर्क किया जा रहा है। कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री एस के नेताम ने बताया कि इस सड़क की कुल लंबाई 110.60 किलोमीटर है, जिसमें से बीटी पेचवर्क 57.40 किलोमीटर में कराया जाना है। अब तक 44 किलोमीटर की सड़क का मरम्मत किया जा चुका है। अभी रत्नाबांधा चौक से आमदी तक कुल 7.60 किलोमीटर लंबी सड़क का सड़क मरम्मत किया जा रहा। अगले एक सप्ताह में यह पेचवर्क पूरा कर लिया जाएगा। अभी बीटी का काम जारी है। इस दौरान रत्नाबांधा रोड के व्यवसायी श्री ललित राठी से बातचीत में उन्होंने खुशी जताई कि इस सड़क के मरम्मत हो जाने से राहगीरों की परेशानी कम होगी। ट्रेफिक भी सुचारू हो पाएगा। सड़क बनने से यहां के निवासियों को धूल के गुबार से निजात मिलेगा।  श्री विशु जुनेजा भी सड़क मरम्मत से उत्साहित नजर आए। उन्होंने कहा कि सड़क मरम्मत से लोगों को आवागमन में सहूलियत हो जाएगी और दुर्घटनाएं भी कम हो जाएंगी। उन्होंने इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का साधुवाद भी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *