अम्बिकापुर, नवम्बर 2022/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कुंदन कुमार द्वारा जिले में पदस्थ नायब तहसीलदारों एवं सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख के कार्यों में प्रशासनिक दृष्टिकोण से नवीन पदस्थापना किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार रघुनाथपुर श्री अनिरुद्ध मिश्रा को अब तहसील अम्बिकापुर में नायब तहसीलदार, श्री संजय कुमार को नायब तहसीलदार कार्यालय दरिमा, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री प्रांजल गोयल को प्रभारी नायब तहसीलदार लखनपुर एवं सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री भुवनेश्वर टोप्पो को प्रभारी नायब तहसीलदार रघुनाथपुर के पद पर पदस्थ किया है।