मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा ग्राम सिवनी ब्लॉक नवागढ़ में भेंट-मुलाकात के दौरान की गई घोषणाएं :-
- सिवनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की पदस्थापना की जायेगी।
- सिवनी के डिपरीपारा में बिजली सब स्टेशन स्थापित किया जायेगा।
- सिवनी में सर्व सुविधा युक्त मंगल भवन बनवाया जायेगा ।
- संतोषी माता मंदिर में हर साल लगने वाले मेला परिसर में महिला और पुरूषों के लिये प्रसाधन की व्यवस्था की जायेगी ।
- चांपा के पुराना एनएच हसदेव नदी में जर्जर गेमनपुल के नये निर्माण की स्वीकृति हाल ही में दी गई है जिसका निर्माण कार्य तेजी से करवाया जायेगा ।
- कन्हाईबंध में छतराम सूर्यवंशी के घर से नैला फाटक तक पक्की सड़क बनवायेंगे।
- पाली में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन का निर्माण किया जायेगा ।
- ग्राम बोड़सरा से हाथीटिकरा तक पक्की सड़क बनवाई जायेगी।
- बोड़सरा तथा मरकाडीह में नवीन पंचायत भवन निर्माण करवाया जायेगा ।
- करमंदी में उचित मूल्य दुकान हेतु भवन निर्माण किया जायेगा ।
- सिवनी हॉस्पिटल में डॉक्टर के पदस्थापना की घोषणा।