छत्तीसगढ़

*कलेक्टर ने पंचायत, समाज कल्याण, श्रम, क्रेडा एवं अंत्यावसायी के कार्यों की समीक्षा की*

*विश्व दिव्यांगजन दिवस पर जिला स्तरीय व्यापक कार्यक्रम के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश* 
गौरेला पेंड्रा मरवाही, नवंबर 2022/कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज कलेक्ट्रेट में पंचायत, समाज कल्याण, श्रम, क्रेडा और अंत्यावसायीवित्त एवं विकास निगम के कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा की। उन्होंने आगामी 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांगजन दिवस पर जिला स्तर पर व्यापक कार्यकर्म आयोजित कर बड़ी संख्या में निःशक्तजनों को सहायक उपकरण प्रदाय करने कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा योजना एवं सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत हितग्राहियों का आधार सीडिंग,निशक्तजनों का सर्वे कर आकलन शिविर में आवश्यकतानुसार इलाज, उपकरण वितरण एवं यूडीआईडी कार्ड बनाने के निर्देश दिए।      श्रम विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानिनो के समन्वय से पात्र हितग्राहियों को भगिनी प्रसूति योजना का लाभ तथा बाल श्रम उन्मूलन एवं श्रमिक कल्याण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ ही काम की तलाश में जिले से बाहर जाने वाले श्रमिकों की जानकारी संधारित करने के निर्देश दिए।           कलेक्टर ने क्रेडा विभाग द्वारा संचालित सौर सुजला योजना के तहत पिछले वित्तीय वर्ष में स्वीकृत कार्यों को 15 दिसंबर तक पूर्ण करने कहा। इसके साथ ही चालू वित्तीय वर्ष में स्वीकृत कार्यों की पूर्ति लक्ष्य के अनुरूप गोठानो, चारागाहो, जल जीवन मिशन के कार्यों एवं पात्र हितग्राहियों के यहां सोलर पैनल लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वसहायता समूह की अधिक से अधिक महिलाओं को व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से स्वरोजगार के लिए अंत्यावसायी वित्त एवम विकास निगम से लोन स्वीकृत कर सब्सिडी का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने समूह की महिलाओं को ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आजीविका गतिविधियों के लिए बेकरी, ढेंकी चावल, सीताफल, कटहल सहित मौसम आधारित फसलों, फलों एवं सब्जियों पर आधारित व्यवसाय के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पंचायत विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण, 14 वे एवं 15 वे वित्त आयोग के तहत व्यवसायिक परिसरों का निर्माण, युवा प्रोत्साहन योजना, श्रद्धांजलि योजना, राजीव युवा मितान क्लब, क्षमता विकास, आंतरिक विद्युतीकरण आदि की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आरके खूटे सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *