छत्तीसगढ़

*धान खरीदी केंद्रों तथा गौठानो का सतत मॉनिटरिंग जिला नोडल अधिकारियों को करने के निर्देश*

छोटे किसानों का टोकन प्राथमिकता से काटें-कलेक्टर

कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक

       गौरेला पेंड्रा मरवाही, 07 नवंबर 2022/कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में जनशिकायतों एवं जनसमस्याओं से संबंधित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। उन्होने विगत एवं नवंबर से शुरू हुए समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी अभियान के तहत धान खरीदी केंद्रों का सतत रूप से मॉनिटरिंक करने जिला नोडल अधिकारियो को निर्देश दिए। उन्होने 20 एकड़ से ज्यादा रकबा वाले बड़े किसानों का भौतिक सत्यापन करने के साथ ही छोटे किसानों का टोकन प्राथमिकता से काटने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने सभी गौठानों का भी नियमित रूप से निरीक्षण करने तथा गोबर विक्रेताओं के खाते में समय पर राशि पहुचना सुनिश्चित करने के साथ ही वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की मात्रा बढ़ाने एवं उत्पादित खाद का उठाव कराने को कहा। उन्होने जिले के 6 गौठानों-धनौली, पतरकोनी, सोनबचरवार, बारीउमराव, डोंगरिया एवं बंसीताल में रीपा के तहत आद्योगिक पार्क के लिए प्राप्त तकनीकी स्वीकृति का परीक्षण कर 31 दिसंबर तक कार्य पूर्ण करने परियोजना निदेशक डीआरडीए को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने अविवादित खाता विभाजन, नाक्शा, बटांकन, सीमांकन, मुआवजा वितरण के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होने मनरेगा एवं डीएमएफ मद से नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंदों को महिला एवं बाल विकास विभाग को हस्तांतरित करने, विभिन्न सामाजिक भवनों के लिए भूमि चिन्हित कर संबंधित समाज प्रमुखों द्वारा राशि जमा कराने, इलाज हेतु मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता दिलाने, सुकन्या समृद्धि योजना एवं दुलारी लक्ष्मी योजना का लाभ दिलाने, किसान क्रेडिट कार्ड, दिव्यांगजनों की पहचान कर उनका यूडीआईडी कार्ड बनाने, जर्जर शाला भवनों और सड़कों की मरम्मत का प्रस्ताव भेजने, विभिन्न शासकीय संस्थानों के विद्युत बिल बकाया राशि की वसूली आदि का निराकारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक मंे वनमण्डलाधिकारी श्री सत्यदेव शर्मा, अपर कलेक्टर श्री बीसी एक्का, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर के खूंटे, संयुक्त कलेक्टर श्री विरेन्द्र सिंह एवं श्री आनंद रूप तिवारी सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *