छत्तीसगढ़

*जिला चिकित्सालय में लगातार बढ़ रही है स्वास्थ्य सुविधाएं*

डयलिसिस यूनिट में अब तक 888 किया गया डयलिसिस

  गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, नवंबर 2022/जिले वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने जिला चिकित्सालय में लगातार चिकित्सकीय प्रबंधन में विस्तार किया जा रहा है। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की सतत मॉनिटरिंग और दिशा-निर्देशों के तहत चिकित्सा व्यवस्था में सुधार हो रहा है। जिला चिकित्सालय में डीएमएफ मद से डायलिसिस यूनिट संचालित होने से प्रतिदिन मरीजों को डायलिसिस की सुविधाएं मिल रही है। 15 फरवरी 2021 से अब तक 3131 पंजीकृत मरीजों का 882 बार डायलिसिस किया जा चुका है। वर्तमान में 12 पंजीकृत मरीजों को डायलिसिस की सुविधा प्रदाय की जा रही है। इसी तरह डीएमएफ मद से रेडियोलाजिस्ट नियुक्त कर गर्भवती महिलाओं एएनसी, पीएनसी एवं अन्य मरीजों को सोनोग्राफी जांच की सुविधाएं प्रदान की जा रही है। जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन लगभग 20 गर्भवती माताओं की जांच एवं सुरक्षित प्रसव कराया जा रहा है। जिला चिकित्सालय में साफ़-सफाई तथा स्वच्छता बनाए रखने के क्लीनिंग मशीन की खरीदी तथा उसके संचालन के लिए आवश्यकता अनुसार सफाई कर्मियों की भर्ती की गई है।
  जिला चिकित्सालय में मरीजों का ऑपरेशन एवं जटिल प्रसव में ब्लड ट्रांसफ्यूज़न की सुविधा प्रदाय करने के लिए डीएमएफ से ब्लड बैंक स्थापना के लिए पैथोलोजिस्ट एवं टेकनीशियन की भर्ती कर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जाना है। इससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लायी जा सकेगी और मरीजों का रेफरल रेट कम होगा।
    राज्य शासन द्वारा निर्धारित डाइट चार्ट अनुसार जिला चिकित्सालय में अंतः रोगी विभाग में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों को पौष्टिक भोजन प्रदाय करने के लिए निविदा आमंत्रित की गयी। इससे डॉक्टर के परामर्श पर डाइट चार्ट अनुसार पौष्टिक भोजन प्रदाय किया जा सकेगा। इसके साथ ही  चिकित्सालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था सुदृढ़ करने आउटसोर्स के माध्यम से मानव संसाधन की भर्ती प्रस्तावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *