छत्तीसगढ़

राज्योत्सव में स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में दिखी मुख्यमंत्री हाटबाजार क्लीनिक की झलक

कोरबा, नवंबर 2022/ छत्तीसगढ राज्य की स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर 2022 को कोरबा जिले के ओपन थिएटर घंटाघर मे राज्योत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य शासन की योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए स्टाल लगाए गए।सीएमएचओ डा. एस.एन.केसरी के मार्गदर्शन मे शासन की महत्वाकांक्षाी योजनाओं मेे से एक मुख्यमंत्री हाटबाजार क्लीनिक योजना की सजीव झांकी लगााई गयी थी। स्टाल में हाटबाजार क्लीनिक योजना के संबंध में दूर दराज से आने वाले लोगो दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाए जैसे 10 प्रकार के जांच 60 प्रकार की दवाईयां तथा अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमो की जानकारी प्रदर्शित की गई थी। स्टाल मे आने वाले लोगों को बैनर,पोस्टर,पाम्प्लेट के माध्यम से विभिन्न स्वास्थ्य योनाओ की जानकारी दी गई ।
इस स्टाल मे विशेषज्ञो तथा पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई जिसमे 73 लोगो ने ईलाज कराया एवं निःशुल्क जांच एवं दवाईयां प्राप्त की। 22 आयुष्मान कार्ड बनाया गया तथा 53 हेल्थ आई.डी.कार्ड बनाया गया। इस अवसर पर डॉ.कुमार पुष्पेश जिला नोडल अधिकारी आई.डी.एस.पी. , ज्योत्सना ग्वाल सी.पी.एम,रीता गुप्ता प्रभारी जिला मिडिया अधिकारी,समदर्शी डी.एम., अन्य कर्मचारी एवं मितानिन उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वंय स्टाल में उपस्थित रहकर अतिथिओं का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया तथा हाटबाजार में मिलने वाली सुविधाओ के संबंध में जानकारी प्रदान किए। साथ ही जिले के दूरदराज में रहने वाले लोगो से अपील कि हाटबाजारों में लगने वाले स्वास्थ्य शिविर में आकर अपनी निःशुल्क जाचं एवं दवाए प्राप्त करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *