छत्तीसगढ़

22 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता-2022 का भव्य शुभारंभ आज

तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में 5 जोन होंगे शामिल
2 से 5 नवम्बर तक रायगढ़ स्टेडियम बोईरदादर में होगी प्रतियोगिता

रायगढ़, नवम्बर 2022/ जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग रायगढ़ के तत्वाधान में 22 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता-2022 का भव्य शुभारंभ एवं उद्घाटन समारोह रायगढ़ जिले में 2 नवंबर को प्रात: 10 बजे से रायगढ़ स्टेडियम, बोईरदादर रायगढ़ में उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल के मुख्य आतिथ्य में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता धरमजयगढ़ विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया करेंगे। इस मौके पर रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक, लैलूंगा विधायक श्री चक्रधर सिंह सिदार, विधायक सारंगढ़ श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, महापौर नगर निगम श्रीमती जानकी अमृत काटजू एवं सभापति श्री जयंत ठेठवार विशिष्ट अतिथि होंगे।
22 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता रायगढ़-2022 के अध्यक्ष कलेक्टर रायगढ़ श्रीमती रानू साहू के दिशा-निर्देशन एवं सचिव जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ श्री बी.बाखला के मार्गदर्शन में सम्पन्न होगी। विदित हो कि राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में 5 जोन शामिल हो रहे हैं। जिनमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा एवं बस्तर जोन शामिल हैं। उक्त क्रीड़ा प्रतियोगिता में लगभग 710 प्रतिभागी एवं 80 ऑफिशियल शामिल हो रहे हैं। 2 से 5 नवंबर तक चलने वाली उक्त राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में टेनिक्वाईट, सॉफ्टबॉल एवं साइक्लिंग के खेल शामिल हैं। जिनमें टेनिक्वाईट खेल में 14,17 एवं 19 वर्ष, सॉफ्ट बॉल में 14,17 एवं 19 वर्ष तथा साइकिलिंग में 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक/बालिकाएं प्रतिभागी के रूप में शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि उक्त राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों एवं ऑफिशियल के लिए आवास व्यवस्था हायर सेकेंडरी स्कूल चक्रधर नगर रायगढ़, हायर सेकेंडरी तिलक स्कूल (सिंधु भवन पक्की खोली रायगढ़), सेंट जेवियर स्कूल रायगढ़, मुक्ति प्रकाश शालिनी (टैरेसा) स्कूल रायगढ़, सरस्वती शिशु मंदिर (लोचन नगर रायगढ़) एवं अभियंता भवन रायगढ़ में की गई है एवं भोजन व्यवस्था की संपूर्ण जिम्मेदारी उक्त प्रतियोगिता में शामिल होने वाले जोन की स्वयं की रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *