जगदलपुर, 18 अक्टूबर 2022/ जिला सूचना अधिकारी श्री रमेश चिड़ेम की सोमवार रात हुई आकस्मिक मृत्यु पर जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्री चिड़ेम की असामयिक मृत्यु को कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने दुःखद एवं अपूरणीय क्षति बताया। इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी श्री डीपी साहू, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर श्री हरेश मंडावी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
