छत्तीसगढ़

सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्य प्रारंभ कर ग्रामीणों को रोजगार दिया जाए- कलेक्टर श्री जनमेजय मोहबे

शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं का क्रियान्वयन समय सीमा में पूर्ण हो अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाई

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर कलेक्टर ने दिए दिशा- निर्देश

कवर्धा, अक्टूबर 2022। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कलेक्टर श्री जन्मेजय मोहबे द्वारा किया गया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, सुराजी गांव योजना के विभिन्न घटक जैसे नरवा,गरवा, घुरवा और बाड़ी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के साथ-साथ विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में नरवा के लिए चयनित नालो का डीपीआर एक सप्ताह में तैयार कर जिला पंचायत प्रेषित करने के निर्देश दिए। 230 नरवा में 1981 स्वीकृत कार्य के विरोध 326 पूर्ण होने की जानकारी दी गई जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि कि यथाशीघ्र सभी कार्यों को समय अवधि में पूर्ण करें। सभी सीईओ जनपद पंचायत को निर्देश करते हुए कहा गया कि नरवा के कार्यों का दस्तावेजीकरण अच्छे से किया जाए। सभी नालों में कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ हो जिससे कि ग्रामीणों को सिंचाई की सुविधा मिलती रहे और साथ ही भूजल स्तर में वृद्धि हो। जिले में हो रहे गौठान विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी स्वीकृति गौठानो को विकसित किया जाए तथा पशुधन के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। 371 स्वीकृति गौठान में 360 गौठान निर्माण पूर्ण होने एवं 11 प्रगतिरत होने की जानकारी दी गई। इस संबंध में निर्देश देते हुए सभी कार्यों को महा अंत तक पूर्ण करने के साथ सभी गौठान में गोबर खरीदी का कार्य प्रारंभ करते हुए वर्मी कंपोस्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ करने कहा गया जिससे महिला समूह को आजीविका का साधन प्राप्त हो सके।
महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए तथा कहा गया कि ग्रामीणों को रोजगार के लिए भटकना ना पड़े यह सुनिश्चित किया जाए। सभी ग्राम पंचायतों में पर्याप्त मात्रा में कार्य उपलब्ध हो तथा आवश्यकतानुसार कार्य की स्वीकृति का प्रस्ताव जिला पंचायत में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। वन विभाग द्वारा वन अधिकार पट्टा से लाभांवित हितग्राहियों को मनरेगा योजना से अलग-अलग कार्य के द्वारा लाभान्वित करते हुए आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी जनपद पंचायत सीईओ को निर्देशित किया गया। मुख्य रुप से हितग्राहियों को कूप निर्माण, भूमि समतलीकरण, डबरी निर्माण जैसे कार्यों से लाभान्वित कर आजीविका के साधन से जोड़ने निर्देशित किया गया।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री मोहबे द्वारा कहा गया कि शासन के निर्देशानुसार अधिक से अधिक महिलाओं को समूह के माध्यम से आजीविका के संसाधनों से जोड़ा जाए। इसके लिए मैदानी अमले निरंतर प्रयास करते हुए ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दे तथा उन्हें आगे बढ़ाने का हर संभव प्रयास करें। रूलर इंडस्ट्रियल पार्क के लिए विभिन्न गतिविधियों का चयन करने के निर्देश दिए गए तथा कहा गया कि ऐसे कार्य अथवा उत्पादन को बढ़ावा दिया जाए जिसकी मांग बाजार में सर्वाधिक हो ताकि इससे जुड़ी महिलाओं को बेहतर लाभ मिल सके इसके लिए सभी सीईओ जनपद पंचायत को कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए। रूलर इंडस्ट्रियल पार्क में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करने के निर्देश देते हुए कहा गया कि सभी केंद्रों में शेड,शौचालय आदि जैसे मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जाए। सभी सीईओ जनपद पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा गया कि मजदूरी भुगतान समय अवधि में किया जाए ग्राम पंचायत सचिव मुख्यालय में अनिवार्य रूप से रहे पेंशन का वितरण समय में किया जाए राशन कार्ड निर्माण का कार्य समय पर हो ताकि शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल सके। कार्यों में लापरवाही की शिकायत प्राप्त होने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। क्वांटिफाई डाटा का कार्य 10 नवंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए तथा कहा गया कि ऐसे शासकीय कर्मचारी एवं ग्रामीण जो डाटा में सुधार अथवा अपलोड हेतु शेष रह गए हैं उसे तत्काल पूर्ण किया जाए। सभी सीईओ जनपद पंचायत को निर्देशित करते हुए श्री जन्मेजय मोहबे ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे सभी ग्राम पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाते हुए ग्रामीणों को समझाइए दें कि वह अपने गोवंश को खुले में ना छोड़े तथा गोवंश को रखने की व्यवस्था घरों में करें जिससे कि सड़कों में आवागमन की सुविधा सही हो एवं दुर्घटनाओं को टाला जा सके साथ मे इस कार्य के लिए पशुपालन विभाग को भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री संदीप कुमार अग्रवाल भी उपस्थित रहे। साथ में उप संचालक पंचायत सभी सीईओ जनपद पंचायत सभी अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, उप अभियंता विभिन्न योजनाओं के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं जिला पंचायत के शाखा प्रमुख उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *