छत्तीसगढ़

धनुहारडेरा-एकताल में शिल्पकारों के लिए डिजाईन ट्रेनिंग वर्कशॉप का हुआ शुभारंभ

रायगढ़, अक्टूबर 2022/ विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) भारत सरकार, वस्त्र मंत्रालय नई दिल्ली के वित्तीय सहयोग से छ.ग.हस्तशिल्प विकास बोर्ड रायगढ़ द्वारा इंटीग्रेटेड डिजाईन एण्ड टेक्नीकल डेव्हलपमेंट प्रोजेक्ट बेलमेटल क्राफ्ट के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के 40 शिल्पकारों के लिए डिजाईन ट्रेनिंग वर्कशॉप का शुभारंभ आज पुसौर विकासखण्ड के ग्राम-धनुहारडेरा एकताल में हुआ। यह कार्यक्रम 6 जनवरी 2023 तक चलेगा।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष पुसौर श्री सुशील भोय उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सुशील भोय ने कहा कि ग्राम धनुहारडेरा एकताल का नाम राज्य से लेकर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त है। एकताल से कई राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित शिल्पियों ने ढ़ोकरा शिल्प को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नई पहचान दिलाई है एवं बाजार में अन्य राज्यों की अपेक्षा एकताल के शिल्पियों की कलाकृतियों का स्वीकारिता अधिक है। उन्होंने कलाकृति के गुणवत्ता में सुधार, उपयोगी वस्तुओं का निर्माण एवं ऑन लाईन मार्केटिंग एवं पैकेजिंग की जानकारी दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सदस्य जनपद पंचायत पुसौर श्री रामनारायण नंदे ने ऐतिहासिक,धार्मिक कथाओं एवं घटनाओं का उदाहरण देते हुए कहा हस्तशिल्प के कलाकृति बनाकर स्वरोजगार प्राप्त करते हुए अपने परिवार का जीवन स्तर में सुधार करने के लिये प्रेरित किया। श्री अशोक कुमार मिरी डिजाईनर द्वारा नये-नये डिजाईन, विपणन एवं शिल्पियों के विकास के बारे में जानकारी दी गई।
उक्त कार्यक्रम में श्री आर.डी. खूंटे प्रभारी अधिकारी छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड रायगढ़ द्वारा विभागीय योजनाओं से अवगत कराया गया एवं छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड, रायगढ़ के सहयोगी कर्मचारी श्री कालिया कान्हू सिदार, घनश्याम सिंह, समस्त 40 प्रशिक्षणार्थी एवं बड़ी संख्या में ग्राम धनुहारडेरा-एकताल के निवासियों की भागीदारी रही। इस दौरान श्रीमती बुद्धेश्वरी चौहान सरपंच ग्राम पंचायत एकताल विकासखण्ड पुसौर, श्री रामलाल झारा राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार प्राप्त वरिष्ठ शिल्पकार, श्री भोगीलाल झारा राज्यस्तरीय हस्तशिल्प पुरस्कार प्राप्त एवं मास्टर क्राफ्टसमेन, श्री अशोक कुमार मिरी डिजाईनर, श्री परदेशी चौहान वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, श्री देवानंद पटेल, श्री नीलकंठ पूर्व पंच, श्री तरू चौहान पूर्व पंच, श्री नेहरू चौहान, श्री लक्ष्मण गुप्ता पंच ग्राम पंचायत एकताल एवं अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *