रायगढ़, अक्टूबर 2022/ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देशन में अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में भूतपूर्व सैनिक सम्मलेन का आयोजन किया गया। इस मौके पर रायगढ़ जिले के भूतपूर्व सैनिक एवं सैनिक विधवाएं उपस्थित रही। सम्मेलन का संचालन कर्नल आशीष पाण्डेय जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, रायगढ़ ने किया। सम्मेलन के दौरान कर्नल श्री पाण्डेय ने अपर कलेक्टर सुश्री जांगड़े को भूतपूर्व सैनिक एवं सैनिक विधवाओं के कुछ समस्याओं एवं उनकी मांगों के संबंध में अवगत कराया। अपर कलेक्टर ने उनकी मांगों एवं समस्याओं के संबंध में पूरा सहयोग करने की बात कही। इस दौरान अपर कलेक्टर सुश्री जांगड़े ने जिला सैनिक कल्याण कार्यालय की ओर से तीन लोगों को सहयोग एवं सम्मान राशि के रूप में चेक प्रदान किया। जिसमें अनिता तिवारी को अंत्येष्टि कार्य हेतु 25 हजार रुपये, पुत्री विवाह हेतु द्रुतिया टोप्पो को 51 हजार रुपये तथा श्री सालिक राम को 15 हजार रुपये का सम्मान निधि चेक प्रदान किया गया।
इस अवसर पर कल्याण संयोजक श्री बालकिशन, भूतपूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष श्री सत्यनारायण प्रधान उपस्थित रहे।
हेल्थचेकअप एवं रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन के अवसर पर सृजन सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से हेल्थचेकअप का आयोजन किया गया। जिसमें 48 लोगों का नेत्र एवं 42 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान कुछ सैनिकों ने स्वेच्छा से रक्तदान भी किया।

