छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय चारा रोपण प्रशिक्षण का आयोजन

दंतेवाड़ा, सितंबर 2022। छत्तीसगढ़ शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना अंतर्गत आवर्ती चराई गौठान के चारागाह में चारा रोपण कार्य का आयोजन किया गया। जिसके तहत आवर्ती चराई गौठान बड़े-तुमनार में जिला स्तरीय चारा रोपण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। पशुधन विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में वन मंडलाधिकारी श्री संदीप बलगा भी शामिल हुए। प्रशिक्षण में डॉ. अजमेर सिंह कुशवाह उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें द्वारा हरा चारा रोपण की विधि एवं स्थल चयन कर विस्तार से जानकारी दी गयी। एवं भूमि मे नेपियर रूट्स का रोपण करने प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही हरा चारा की वर्षभर उपलब्धता हो इसके लिए मक्का, ज्वार, बाजरा के बीजों की बुआई की गई है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपमंडलाधिकारी, वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं पशुधन विकास विभाग से डॉ. सुधीर भगत, श्री डी.के. दुर्गम, श्री पारस मणि सिन्हा, श्री गौरव भटनागर, श्री मिर्जा वासिम बैक, कु. प्रीति बंजारे, कु. अंजना नाग एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *