छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने हैण्ड पम्प से पानी पीकर परखा पानी की गुणवत्ता

एटीआर क्षेत्र के प्रमुख ग्राम अचानकमार का किया भ्रमण

मुंगेली, सितम्बर 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कल 22 सितम्बर को एटीआर क्षेत्र के प्रमुख ग्राम अचानकमार का भ्रमण किया और वहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने कोटवार मोहल्ला में संचालित हैण्ड पम्प से पानी पीकर पानी की गुणवत्ता को परखा और लोगों को हैण्डपम्प से ही शुद्ध पेयजल पीने की सलाह दी। तत्पश्चात उन्होंने ग्राम के बच्चों से भी उनकी पढ़ाई-लिखाई के संबंध में जानकारी प्राप्त की और शिक्षा के महत्व की जानकारी देते हुए बच्चों को प्रतिदिन स्कूल जाने की समझाईश दी। तत्पश्चात कलेक्टर ने वहां क्रेड़ा द्वारा स्थापित पावर प्लांट का निरीक्षण किया और श्री उमाशंकर साकत के घर पहुंचकर सौर ऊर्जा से संचालित बिजली का बल्ब जलाकर सौर संयंत्र के क्षमता की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने स्थापित प्रत्येक सौर संयंत्र की क्षमता में वृद्धि करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, लोरमी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती पार्वती पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीष पाण्डेय, महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुरेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मधुलिका सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री उत्कर्ष तिवारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता श्री पी. के शर्मा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री मंडावी, आदिवासी विकास विभाग के सहायका आयुक्त सुश्री शिल्पा साय, जनपद पंचायत लोरमी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजीव तिवारी और ग्राम अचानकमार के सरपंच श्री मनोज यादव उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *