छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने डोंगरगांव विकासखंड के दर्री एनीकट पहुंचकर एनीकट से पानी बहाव के कारण फसल क्षति का लिया जायजा

  • अतिवृष्टि एवं बाढ़ के कारण हुए फसल क्षति एवं खेतों से मिट्टी के बहाव का मुआवजा आरबीसी 6-4 के प्रावधानों के तहत तत्काल भुगतान किये जाने के दिए निर्देश
    राजनांदगांव, सितम्बर 2022। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने डोंगरगांव विकासखंड के दर्री एनीकट पहुंचकर एनीकट से पानी बहाव के कारण फसल क्षति का जायजा लिया। कलेक्टर श्री सिंह ने अतिवृष्टि एवं बाढ़ के कारण हुए फसल क्षति एवं खेतों से मिट्टी के बहाव का मुआवजा आरबीसी 6-4 के प्रावधानों के तहत तत्काल भुगतान किये जाने के निर्देश एसडीएम एवं तहसीलदार को दिए। उन्होंने एनीकट में जल बहाव कम होने पर तात्कालिक अस्थायी समाधान करने तथा एनीकट के मरम्मत के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने एनीकट के आसपास के क्षेत्रों में हुई क्षति के संबंध में शीघ्र तकनीकी जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा स्थायी समाधान हेतु प्राक्कलन प्रस्तुत करने कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग को निर्देशित किया।
    कलेक्टर श्री सिंह नगर पंचायत डोंगरगांव में जल आवर्धन योजनांतर्गत जलापूर्ति सुनिश्चित किये जाने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग व जल संसाधन विभाग को समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने नवनिर्मित डोंगरगांव-खुज्जी मार्ग में किसानों की सुविधा के लिए मुख्य मार्ग से खेतों की ओर पहुंच मार्ग बनाये जाने कार्यपालन अभियंता एडीबी प्रोजेक्ट को निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम श्री सुनील नायक, कार्यपालन अभियंता श्री जीडी रामटेके सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *