जगदलपुर, 19 सितंबर 2022/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जगदलपुर में विश्वकर्मा जयंती एवं तृतीय कौशल दीक्षांत समारोह 17 सितम्बर को सभागार में संपन्न किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत आड़ावाल सरपंच जयंती कश्यप, विशिष्ठ अतिथि केएल बघेल, सेवानिवृत संयुक्त संचालक एवं अध्यक्षता श्री विजय कुमार पैट्रिक, प्रभारी प्राचार्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा 2022 में संस्था स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया। अन्य उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को भी प्रमाण पत्र वितरित किया गया। उक्त परीक्षा में संस्था स्तर पर सर्वोच्च अंक कुमारी आकांक्षा निषाद व्यवसाय कोपा ने प्राप्त किया। उन्हें विशेष स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र दिया गया।