दंतेवाड़ा, सितंबर 2022। कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने बड़ेगुडरा के रहवासियों का तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण हेतु कैम्प लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल जिला स्तर और ब्लॉक स्तर की टीम गठित कर मौके पर स्वास्थ्य जांच हेतु रवाना किया गया। टीम के द्वारा मौके पर ग्रामीणों का इलाज प्रारंभ किया तथा गंभीर मरीजों को 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। बड़ेगुडरा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पर्याप्त मात्रा में चिकित्सक दल, दवाइयां एवं एंबुलेंस मुहैया कराई गई है साथ ही डोर टू डोर सर्विलेंस का कार्य भी किया जा रहा है ज्ञात हो कि जिले के विकासखंड कटेकल्याण में बड़ेगुडरा में उल्टी-दस्त और बीमार साथ दो महिलाओं की मौत सहित 20 लोगों की स्वास्थ्य खराब होने की सूचना प्राप्त हुई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ेगुडरा के रहवासियों का स्वास्थ्य जांच किया। परीक्षण के दौरान जिला स्तर के टीम के द्वारा डोर टू डोर सर्विलेंस के दौरान संभावित लोगों की पीने की पानी एवं खाने का सैंपल लिया गया है साथ ही साथ जांच में यह पाया गया कि कुछ घरों में मद्य पान का सेवन किया गया था। उनका भी सैम्पल लिया गया है। जांच के दौरान जितने भी तथ्य सामने आये सभी की बारीकी से जांच हेतु सैम्पल कलेक्शन कर जिला चिकित्सालय के माइक्रोबायोलॉजी शाखा में लाया गया जहां उसकी जांच की जा रही है। वर्तमान में स्थित सामान्य है विभाग द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। कलेक्टर ने इस क्षेत्र में आवश्यक प्राथमिक चिकित्सा सुविधा एवं दवाइयां सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
संबंधित खबरें
चिटफंड कंपनी के निवेशकों को धनराशि वापस दिलाने जिला प्रशासन सतत् प्रयासरत्
ठगी करने वाले कंपनियों की संपत्ति कुर्क कर निवेशकों को वापस की जा रही धनराशि कोरबा 05 जुलाई 2023/प्रदेश सरकार की मंशानुसार जिले में चिटफण्ड कंपनी के निवेशकों की धनराशि वापस दिलाने हेतु जिला प्रशासन सतत् प्रयासरत् है। ठगी करने वाली चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध निरंतर कठोर कार्रवाई एवं उनकी सम्पत्तियों को कुर्क कर […]
कारखाना अधिनियम के प्रावधानों के तहत जुलाई माह में आपराधिक प्रकरण श्रम न्यायालय में दायर
रायगढ़, 09 अगस्त 2024/sns/- उप संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि रायगढ़ जिले में स्थापित कारखानों में घटित दुर्घटनाओं एवं विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों पर कारखाना अधिनियम 1948 के प्रावधानों के तहत कारखानों में निरीक्षण/ जांच कर पाये गये उल्लंघन हेतु कारखाना मेसर्स रूपणाधाम स्टील प्रा.लि., ग्राम-सराईपाली के […]
जांजगीर-चांपा जिले के 187 श्रद्धालु श्री रामलला जी के दर्शन के लिए 10 जुलाई को होंगे अयोध्या रवाना
बिलासपुर रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन के माध्यम से अयोध्या पहुंचेंगे श्रद्धालु जांजगीर-चांपा 10 जुलाई 2024/sns/- श्री रामलला दर्शन योजना के तहत अयोध्या धाम भगवान श्री रामलला के दर्शन करने जांजगीर-चांपा जिले के 187 श्रद्धालुओं का दल बिलासपुर रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम के लिए विशेष ट्रेन से कल रवाना होगा। इस संबंध […]

