छत्तीसगढ़

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ‘स्वच्छता ही सेवा थीम पर श्रमदान जागरूकता कार्यक्रम का हु़आ आयोजन

रायगढ़, सितम्बर 2022/ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के दिशा-निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में श्री सत्य नारायण बाबा धाम कोसमनारा में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्वच्छता जागरूकता हेतु श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सतत रूप से आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने ग्रामवासियों से अपने आसपास के परिवेश को साफ-सुथरा रखने की अपील की एवं शासन के द्वारा स्वच्छता हेतु चलाया जा रहे अभियान की भी जानकारी दी। जनपद सीईओ श्री रूपेन्द्र पटेल के द्वारा कचरे के उचित प्रबंधन और सरपंच एवं सचिव को स्वच्छता अभियान हेतु जागरूकता अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद सीईओ सहित सभी उपस्थित अधिकारी एवं पदाधिकारियों के द्वारा मंदिर के आसपास फैले कचरे को साफ किया गया। इस दौरान गांव एवं मंदिर परिसर के लोग भी मौजूद रहे। स्वच्छता को ध्यान में रखकर सभी जनपद स्तर, क्लस्टर स्तर पर सभी स्वच्छताग्राहियों हेतु 17 सितंबर तक बैठक का आयोजन किया जाना है साथ ही कचरा निपटान, घर-घर संपर्क, माहवारी स्वच्छता, सार्वजनिक स्थानों की सफाई आदि जागरुकता अभियान ग्राम वासियों के सहयोग से किया जाना सुनिश्चित किया गया है। कार्यक्रम में दोना-पत्तल, कपड़े के झोला के इस्तेमाल की जानकारी भी दी गई। स्वच्छता अभियान की जानकारी रात्रि चौपाल, रैली, बैठक आदि आयोजन में दिया जाना भी सुनिश्चित किया गया है। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद सीईओ, एडीओ, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, जिला समन्वयक एवं जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन, डीएमसी यूनिसेफ, पीओ मनरेगा, संकुल समन्वयक, सरपंच, सचिव एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *