छत्तीसगढ़

स्व. रामानुज प्रताप सिंहदेव, स्मृति श्रम यशस्वी पुरस्कार सम्मान हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित

दुर्ग, सितंबर 2022/ स्व. रामानुज प्रताप सिंहदेव, स्मृति श्रम यशस्वी पुरस्कार  के लिए आनलाइन माध्यम से श्रम विभाग की वेबसाईट ूूूण्बहसंइवनतण्दपबण्पदध्ंसंदातंद.ंेचग के माध्यम से प्रविष्टियां आमंत्रित किया गया है। जिला दुर्ग स्थित संस्थानों व कारखानों व इंडस्ट्रीज एसोसिएसन्स एवं ट्रेड यूनियन  उक्त वेबसाईट के माध्यम से आवेदन कर सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु जिला कार्यालय सहायक श्रमायुक्त से संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *