छत्तीसगढ़

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल

पात्र अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के समय मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित

समय 10 बजे उपस्थित होना अनिवार्य

दंतेवाड़ा, सितंबर 2022। जिले के चारों विकासखण्डों में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल दन्तेवाड़ा, गीदम, कुआकोण्डा एवं कटेकल्याण में शैक्षणिक कार्य हेतु (व्याख्याता/प्र.अ./प्रा.शा./शिक्षक/ सहायक शिक्षक (हिन्दी माध्यम/अंग्रेजी माध्यम) विभिन्न संविदा पदों पर 12 सितंबर 2022 को दावा आपत्ति निराकरण उपरांत अनंतिम पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी किया गया है। त्रुटिवश स्वा०आ०अं0मा०स्कूल कटेकल्याण के लिए शिक्षक पद हेतु दावा आपत्ति निराकरण उपरांत पात्र हुए अभ्यर्थी का सूची जारी नहीं होने के कारण पुनः शिक्षक विज्ञान पद का सूची जारी किया गया है। जिले के चारों विकासखण्डों के लिए शैक्षणिक संविदा पदों में पात्र हुए अभ्यर्थियों का विषयवार /पदवार, साक्षात्कार /डेमो लिये जाने हेतु प्रत्येक संस्था के लिए 01-01 अनारक्षित पद स्वीकृत है। जिसमें पदवार / विषयवार वरियताक्रम के अनुसार  अभ्यर्थियों का मेरिट सूची तैयार कर निर्धारित तिथि 20 एवं 21 सितंबर को (व्याख्याता जीव विज्ञान, गणित, भौतिकी एवं रसायन प्र.अ.प्रा. शा., शिक्षक विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान एवं सहायक शिक्षक हिन्दी (हिन्दी /अंग्रेजी माध्यम) पद के लिए साक्षात्कार /डेमो पृथक-पृथक तिथि एवं स्थान जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डाईट परिसर) दंतेवाड़ा में आयोजित किया गया है। पात्र अभ्यर्थियों का साक्षात्कार/डेमों के समय मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित समय 10:00 बजे उपस्थित होना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों का मेरिट सूची एवं समय सारणी तैयार कर जिले के   में अपलोड किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *